Vaishakh Purnima 2025 : पितरों की कृपा चाहिए? वैशाख पूर्णिमा पर करें ये उपाय और पाएं पितृ दोष से मुक्ति

वैशाख पूर्णिमा, जो 12 मई 2025 को है, पितरों की कृपा पाने के लिए अत्यंत शुभ मानी जाती है। इस दिन दक्षिण दिशा में दीपक जलाना, पीपल पूजन और छाया दान जैसे उपाय करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है और घर में सुख-समृद्धि आती है।

swati
Published:

Vaishakh Purnima 2025 : हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि को अत्यंत पवित्र और फलदायी माना जाता है, खासकर जब बात वैशाख माह की पूर्णिमा की हो। यह तिथि पवित्र स्नान, दान और पितृ पूजन के लिए शुभ मानी जाती है। वर्ष 2025 में यह पर्व 12 मई को मनाया जाएगा। मान्यता है कि इस दिन किए गए विशेष उपायों से पितरों की कृपा प्राप्त होती है और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

वैशाख पूर्णिमा पर करें ये उपाय

हिंदू धर्मशास्त्रों के अनुसार, दक्षिण दिशा को पितरों की दिशा कहा गया है। ऐसे में वैशाख पूर्णिमा के दिन इस दिशा में सरसों के तेल का दीपक जलाना शुभ होता है। यदि घर में पितरों की तस्वीरें हैं, तो उनके समक्ष धूप और अगरबत्ती अर्पित कर ध्यान करना चाहिए।

यह कार्य शाम के समय, शुद्ध होकर छत पर या खुले स्थान में करना विशेष फलदायी माना गया है। दीप जलाते समय पितरों से क्षमा याचना करना और उनके आशीर्वाद की प्रार्थना करनी चाहिए।

पीपल पूजन से प्रसन्न होते हैं पितृ

धार्मिक मान्यता है कि पीपल का वृक्ष पितरों का वास स्थल होता है। इसलिए वैशाख पूर्णिमा के दिन दोपहर में पीपल के पेड़ को जल अर्पित करना, उसकी सात बार परिक्रमा करना और पेड़ के नीचे दीपक में सरसों का तेल व काले तिल डालकर छाया दान करना शुभ होता है। ऐसा करने से पितृ प्रसन्न होते हैं और परिवार पर अपने सुख, समृद्धि और रक्षा का आशीर्वाद बनाए रखते हैं।

Disclaimer : यहां दी गई सारी जानकारी केवल सामान्य सूचना पर आधारित है। किसी भी सूचना के सत्य और सटीक होने का दावा Ghamasan.com नहीं करता।