मध्य प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन के प्रभाव से मौसम में बदलाव देखने को मिला है। राज्य के कई जिलों में लगातार बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चल रही हैं। मंगलवार को भी प्रदेशभर में तेज आंधी, गरज-चमक और बारिश का सिलसिला जारी रहा। इंदौर में लगभग एक इंच बारिश रिकॉर्ड की गई, वहीं भोपाल और उज्जैन में हल्की फुहारें पड़ीं। इस बदलाव के चलते प्रदेशभर में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
इन जिलों में कल भी गरज-चमक और बारिश के आसार
मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार बुधवार को मैहर, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, डिंडौरी,मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में ओले गिर सकते हैं। इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, नर्मदापुरम, बैतूल, सीहोर, देवास, राजगढ़, शाजापुर, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीरातपुर, धार, बड़वानी में हल्की बारिश और आंधी का असर रहेगा।

बारिश और हवाओं ने घटाया तापमान
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है। फिलहाल राज्य के किसी भी शहर में लू का प्रभाव नहीं देखा गया। मंगलवार को नरसिंहपुर और खजुराहो सबसे गर्म रहे, जहां अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मंडला में 39 डिग्री, जबलपुर में 37.6 डिग्री, ग्वालियर में 35.4 डिग्री, भोपाल में 34.6 डिग्री, उज्जैन में 32.5 डिग्री और इंदौर में 32.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। पचमढ़ी सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां पारा 32 डिग्री पर पहुंचा। रतलाम, गुना और शाजापुर में तापमान क्रमशः 32.2, 32.5 और 32.7 डिग्री सेल्सियस रहा।
इस वजह से प्रदेश में बदला मौसम
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने जानकारी दी कि प्रदेशभर में मौसम में आए बदलाव का कारण वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की सक्रियता है। सोमवार को कई जिलों में तेज आंधी, ओलावृष्टि और बारिश देखने को मिली। इसी तरह का मौसम मंगलवार को भी बना रहेगा। विभाग ने 9 अप्रैल तक आंधी और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।