राशन कार्ड धारक हो जाए सावधान, 30 सितंबर से पहले कर ले यह काम, नहीं तो बंद हो जाएगा फ्री राशन!

Deepak Meena
Published on:

Ration Card Update: आज भी देश में ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो राशन कार्ड का उपयोग करते हुए सरकार की तरफ से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ लेते हैं। ऐसे में यदि आप भी राशन कार्ड धारक है तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा गरीबों को अधिक से अधिक सहायता पहुंचाने के लिए कई तरह की योजनाएं चल रही है।

जिसमें प्रधानमंत्री की तरफ से गरीब कल्याण अन्य योजना भी चले जा रही है, जिसमें गरीबों को मुफ्त में राशन दिया जाता है। समय-समय पर सरकार द्वारा नियमों में परिवर्तन भी किया जाता है। ऐसे में अब राशन कार्ड धारकों को अपने राशन कार्ड का वेरिफिकेशन करवाना महत्वपूर्ण कर दिया गया है।

यदि ऐसा नहीं करवाते हैं तो आपको राशन कार्ड के द्वारा मिलने वाली सुविधाओं का लाभ नहीं मिलेगा। जानकारी के लिए बता दें कि, आप अपने राशन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक करवा कर सरकार द्वारा बनाए गए इस नियम का पालन करिए। ताकि आने वाली रूकावटों से बचा जा सके।

समय रहते वेरिफिकेशन करवाने से आपकी सेवाएं चालू रहेगी। अन्यथा आपको राशन कार्ड से मिलने वाले फ्री राशन को प्राप्त करने में समस्या हो सकती है। 30 सितंबर 2023 के पहले आपको राशन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक करवाना अनिवार्य है। अन्यथा इसके बाद आपका राशन कार्ड निरस्त हो सकता है।

यदि आप भी अपने राशन कार्ड की सेवा को निरंतर जारी रखना चाहते हैं तो 30 सितंबर से पहले राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवा दे। बता दें कि, राशन कार्ड के साथ यदि आधार कार्ड का डाटा नहीं मिलेगा तो उनकी सेवाओं को निरस्त कर दिया जाएगा। यह सारे आदेश राशन कार्ड केंद्र में जारी कर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाने के लिए आपको सभी छोटे-बड़े सदस्यों का आधार नंबर देना होगा।