सरकार ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए भारतीय डाक विभाग ने 30000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली हैं। इसके लिए योग्य उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त तक बताई गई हैं। 26 अगस्त आप फॉर्म में संशोधन कर सकते हैं।
India Post Vacancy: भारतीय डाक विभाग ने 30 हजार से भी ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली हैं। इसमें ब्रांच पोस्ट मास्टर, असिस्टेंट पोस्ट मास्टर, डाक सेवक और ग्रामीण डाक सेवक के पद पर भर्ती निकाली गई हैं। इस भर्ती के लिए 10वीं पास योग्य उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 23 अगस्त 2023 रखी गई हैं।
योग्यता
इस पोस्ट के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को 3 योग्यताओं में निपुण होना जरूरी हैं। सबसे पहले उन्होंने मान्यता MP बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास की हो, दूसरा उन्हें स्थानीय भाषा का ज्ञान हो और तीसरा उन्हें राज्य की भाषा का भी ज्ञान होना चाहिए। आवेदकों को कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज होना महत्वपूर्ण हैं। उम्मीदवारों को साइकिल चलाना पूर्ण रूप से अनिवार्य हैं। सभी पदों के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
आयु सीमा
इंडिया पोस्ट (भारतीय डाक विभाग) के इन सभी आवेदनों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष की होनी चाहिए, कैटेगरी के मुताबिक आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
भारतीय डाक विभाग भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को भारतीय डाक की ऑनलाइन वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर यहां दी गई भर्ती के लिंक पर क्लिक करें और अपनी पर्सनल डिटेल डालने के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें। दिए गए फॉर्म में सारी जानकारी भरने के बाद डॉक्यूमेंट अपलोड कर दें। फॉर्म सबमिट करने के बाद इसकी एक छायाप्रति निकाल कर अपने पास जरूर रखें।