ढ़ाबे पर 35 किलो अमानक पॉलीथिन मिलने पर निगम ने लगाया 50000 का फाइन

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 17, 2021

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर में अमानक प्रतिबंधित पॉलिथीन का क्रय विक्रय करने संग्रहण करते पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध स्पोर्ट फाइन करने के निर्देश दिए गए।

ढ़ाबे पर 35 किलो अमानक पॉलीथिन मिलने पर निगम ने लगाया 50000 का फाइन

आयुक्त पाल के दिए गए निर्देश के क्रम में विश्वकर्मा 11 वार्ड क्रमांक 55 के अंतर्गत बीआरटीएस रोड गीता भवन चौराहे पर खोडियार कठियावादी ढाबा पर 35 किलो अमानक प्रतिबंधित पॉलिथीन पाए जाने पर सीएसआई हिमांशु गुप्ता एवं सहायक सीएसआई हर्षित लोधी द्वारा अमानक पॉलीथिन जप्त कर 50000 का स्पाट फाइन वसूल किया गया।

ढ़ाबे पर 35 किलो अमानक पॉलीथिन मिलने पर निगम ने लगाया 50000 का फाइन