दिल्ली सेवा विधायक पर बहस के बीच आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आप सांसद सुशील कुमार रिंकू को सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया। इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने आपके निलंबन के लिए प्रस्ताव पेश किया जिससे ध्वनि मत से पारित कर दिया गया।दरअसल, गृहमंत्री अमित शाह लोकसभा में दिल्ली सेवा विधायक से जुड़े चर्च पर जवाब दे रहे थे इसी दौरान सांसद रिंकू ने लोकसभा अध्यक्ष की आसन के पास आकर बिल की कॉपी फाड़ कर फेंक दी।
आसन पर पेपर फाड़कर फेंकने के कारण AAP पार्टी के लोकसभा सांसद सुशील कुमार रिंकू मॉनसून सत्र के लिए निलंबित किया गया |#MonsoonSession2023 #LokSabha pic.twitter.com/XmgTVDIzfO
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) August 3, 2023
निचले सदन में दिल्ली में अधिकारियों के स्थानांतरण एवं पदस्थापना से जुड़े ‘ दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र शासन संशोधन विधेयक 2023’ के पारित होने के बाद रिंकू के खिलाफ यह कार्रवाई की गई हैं। विधेयक पारित होने के तत्काल बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से आग्रह किया, ” आम आदमी पार्टी के सदस्य रिंकू ने कागज फाड़कर आसन के सामने फेंका है”। इसके बाद बिरला ने कहा, ” मैं प्रयास किया कि माननीय सदस्य सुशील कुमार रिंकू सदन की गरिमा बनाए रखें, लेकिन उन्होंने सदन की मर्यादाओं को तोड़ा है। मैं उन्हें नामित करता हूं इसके बाद जोशी ने प्रस्ताव दिया नियम 374 के तहत में यह प्रस्ताव रखता हूं कि रिंकू ने आसन के सामने कागज फाड़ कर फेंक है ऐसे में उन्हें सत्र किसी शब्द के लिए निलंबित किया जाए” ।