इंदौर में संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन मे शामिल होंगे गृहमंत्री शाह

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: July 27, 2023

इंदौर। भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि माननीय गृह मंत्री अमित शाह के 30 जुलाई को होने वाले प्रवास को लेकर जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर माननीय राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। सर्वप्रथम सम्मानित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया उसके पश्चात नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे मान. राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का स्वागत किया।

इस अवसर पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने अपने भोपाल प्रवास के दौरान अनौपचारिक बैठक में कहा कि मैं इंदौर किसी सरकारी कार्यक्रम में नहीं आऊंगा, जहां कार्यकर्ताओं का कार्यक्रम होगा वही आऊंगा क्योंकि इंदौर के कार्यकर्ताओं जैसे कार्यकर्ता विरले ही होते है इस हेतु माननीय गृहमंत्री अमित शाह कनकेश्वरी गरबा मैदान में 30 जुलाई को होने वाले संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन मैं सम्मिलित होंगे, विजयवर्गीय ने आगे कहा कि हमें इस कार्यक्रम के लिए 72 घंटे का समय मिला है और इतने समय में सफल कार्यक्रम का आयोजन इंदौर के कार्यकर्ता ही कर सकते हैं हमें सतत कार्यकर्ताओं से जीवंत संपर्क रखते हुए पोलिंग बूथ के कार्यकर्ता तक पहुंचना होगा उन्होंने आगे कहा कि अहिल्या माता का नगर इंदौर प्रेरणा का केंद्र है, इस पावन नगरी से विधानसभा चुनाव का श्रीगणेश होगा।आभार जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर ने माना।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय,संभागीय प्रभारी राघवेंद्र गौतम, सह संभागीय प्रभारी तेज बहादुर सिंह चौहान, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती,नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे,ग्रामीण अध्यक्ष राजेश सोनकर, वरिष्ठ नेता बाबू सिंह रघुवंशी,कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट,आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर,महापौर पुष्यमित्र भार्गव,विधायक रमेश मेंदोला,आकाश विजयवर्गीय, मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़,महेंद्र हार्डिया,मधु वर्मा,सुदर्शन गुप्ता उपस्थित रहे।