इंदौर। शहर में किये जा रहे विकास कार्येा की श्रृंखला में प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा एवं महापौर पुष्यमित्र भार्गव , विधायक महेंद्र हार्डिया द्वारा दिनांक 27 जुलाई को शाम 5 बजे विधानसभा 5 में वार्ड क्रमांक 46 एवं 45 में राशि रूपये 7 करोड 86 लाख से अधिक के विकास कार्यो का लोकार्पण किया जावेगा। इस अवसर पर विधायक, सभापति, समस्त महापौर परिषद सदस्य, पार्षदगण, क्षेत्रीय नागरिकगण व अन्य उपस्थित रहेगे।
विदित हो कि विधानसभा 5 में झोन क्रमांक 09 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 46 में मान. प्रभारी मंत्री मिश्रा व मान. महापौर भार्गव, विधायक हार्डिया द्वारा रूपये 3.40 करोड़ की लागत से त्रिवेणी पार्क में अमृत परियोजना अंतर्गत 21 मीटर स्टेजिंग, 3.0 मिलियन लीटर क्षमता की उच्च स्तरीय टंकी का निर्माण एवं फीडर व 17.5 कि.मी. डिस्ट्रीब्युशन पाईप लाईन बिछाने के कार्यो का लोकार्पण किया जावेगा, उक्त पेजयल टंकी से अमर टेकरी, विकास नगर, न्यु विकास नगर व आस-पास के क्षेत्रो में पेयजल की समस्या का समाधान होगा।
इसके साथ ही विधानसभा 5 में झोन क्रमांक 09 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 45 में मान. प्रभारी मंत्री व मान. महापौर द्वारा रूपये 4.46 करोड की लागत से मांगीलाल चुरिया अस्पताल, जिला इंदौर में नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन तथा 1 नग एफ 2 जी एवं 2 एच टाईप आवास गृृह का निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया जावेगा, उक्त स्वास्थ्य कन्द्र के माध्यम से क्षेत्र के नागरिको को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ प्राप्त होगा।