महापौर पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व में इंदौर नगर पालिक निगम के द्वारा बिचौली मर्दाना सेंट रेफियल स्कूल, आनंद हेरिटेज, माता मंदिर से रामेश्वर पटेल नगर मेन रोड़ तथा सभी गलियों में सीमेंटीकरण का कार्य तत्परता के साथ किया जाने वाला है। आज इसी क्रम में 114.25 लाख रुपये की लागत से बिचौली मर्दाना में होने जा रहे विकासकार्यों का भूमिपूजन किया। साथ ही विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों की उत्साहजनक उपस्थिति में स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर को स्वच्छता के क्षेत्र में लगातार सातवीं बार नम्बर 1 बनाने का संकल्प भी लिया।इस दौरान मधु वर्मा, अभिषेक बबलू शर्मा सहित जनप्रतिनिधि, विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी एवं स्थानीय रहवासीगण उपस्थित रहे।
नवीन प्रयासों से संवर रहा इंदौर, बिचौली मर्दाना में होंगे 114.25 लाख के विकास कार्य
Suruchi
Published on: