बंगाल में मणिपुर जैसी बर्बरता, 2 महिलाओं को निर्वस्त्र कर चप्पलों से पीटा, जानिए पूरा मामला

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर से अभी कुछ दिनों पहले ही एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था। यहाँ 2 महिलाओं को नग्न कर भीड़ में घुमाया गया था। इस मामले के सामने आने के बाद से ही राज्य से लेकर केंद्र तक हड़कंप मच गया था। जानकारी के लिए आपको बता दें कि मणिपुर में पिछले कई महीनों से हिंसा चल रही है, जिसमें अभी तक सैकड़ों लोगों की मौत की खबर सामने आ चुकी है। लेकिन इन सबके बीच यह मामला जैसे ही सामने आया तो हर कोई हैरान रह गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कल इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। इसी बीच दूसरे राज्यों में भी ऐसी घटनाएं होने की जानकारी सामने आ रही हैं।

अब एक ऐसा ही मामला पश्चिम बंगाल से सामने आया है जो काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बना हुआ है। मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न कर घुमाने का वीडियो सामने आने के बाद देश में गुस्सा है। पश्चिम बंगाल में हावड़ा के बाद अब मालदा जिले में भी मणिपुर की तरह महिलाओं से बर्बरता की घटना सामने आई है। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर पीटने का आरोप लगा है। उन महिलाओं पर चोरी का आरोप लगाकर पीटा गया है। दोनों को भीड़ ने सरेआम जमकर पीटा, बाल नोचे, चप्पलों की बरसात कर दी। उनके कपड़े फाड़ डाले और अर्धनग्न कर दिया।

यह सनसनीखेज घटना मालदा के बामनगोला थाने के पाकुआहाट की बताई जा रही है। यह पूरा मामला 19 जुलाई का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, दो महिलाओं को पॉकेटमार होने के संदेह मे भीड़ ने पकड़ा और उन दोनों महिलाओं को पुलिस को सौंपने के बजाय उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी। उनके कपड़े फाड़ दिए गए।