इन्दौर। इन्दौर शहर में जी-20 देशों के विभिन्न प्रतिनिधियों की बैठक दिनांक 19, 20 एवं 21 जुलाई को आयोजित की गई है, जिसमें भाग लेने वाले प्रतिनिधियों, महत्वपूर्ण एवं अत्यंत महत्वपूर्ण प्रतिनिधियों का स्वागत की परम्परा का निर्वाहन इन्दौर विकास प्राधिकरण द्वारा पूर्ण निष्ठा और जिम्मेदारी से किया जा रहा है।
प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा ने बताया कि भारत द्वारा अमर वाक्य ‘‘वसुधेव कुटुम्बकम’’ या एक पृथ्वी, एक कुटुंब, एक भविष्य अर्थात् (सारा विश्व ही परिवार है), के सिद्धांत को जीवंत करते हुए इन प्रतिनिधियों का आत्मीय स्वागत हमार सौभाग्य है। इसी क्रम में आज हमनें ओमान के श्रम मंत्री महद सईद बाअवेन का आत्मीय स्वागत किया। साथ ही ब्राजील के श्रम राज्यमंत्री का भी स्वागत किया गया। इसके अतिरिक्त मेक्सीको, अर्जेन्टीना, इटली, इंडोनेशिया, सऊदी अरेबिया के प्रतिनिधियों का भी भावभीना स्वागत किया गया। इन अतिथियों का स्वागत परम्परा अनुरूप तिलक, मालवा की प्रसिद्ध पगडी, पुष्प हार एवं चंदेरी के अंगवस्त्र पहनाकर किया गया। इस अवसर पर प्राधिकारी के मुख्य कार्यपालिक अधिकारी श्री आर.पी. अहिरवार एवं प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। दिनांक 20 एवं 21 जुलाई-2023 को भी अनेक विशिष्ट अतिथि आवेंगे। दिनांक 20 को ही प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्रीजी द्वारा भी इस समीट में भाग लिया जावेगा।
आपने बताया कि श्रम मंत्रालय द्वारा आयोजित यह समीट मूलतः जी-20 देशों की श्रम मंत्रालय से संबंधित विषयों पर विचार के लिये आयोजित है। उल्लेखनीय है कि दिनांक 13 से 15 फरवरी-2023 को इन्दौर में एग्रीकल्चर वर्कींग ग्रुप की भी सफल बैठक सम्पन्न हो चुकी है। इन्दौर और मालवा की अतिथि परम्परा को निभाने का इस प्रकार इन्दौर को और इन्दौर विकास प्राधिकरण को यह एक ओर मौका प्राप्त हुआ है।