युवा देश के लिए जीना सीखें : डॉ. निशांत खरे

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: July 19, 2023

आज की युवा पीढ़ी पर देश की जिम्मेदारी है हमारे युवा एक सफल जीवन की चकाचौंध में अपने अधिकतम प्रयास कर रहें है परंतु आप को अपने आप को आगे बढ़ते हुए पीछे ये ध्यान रखना है की जो साथी साथ में है वो पीछे ना छूट जाए हमारे काम या लक्ष्य के साथ मेरे गांव और मेरा समाज भी आगे बड़े ये मेरी अपनी जिम्मेदारी है। युवा अपने जीवन को सफल बनाएं पर सार्थक जीवन के साथ उक्त विचार डॉ निशांत खरे मध्य प्रदेश युवा आयोग के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) ने चोइथराम स्कूल नॉर्थ कैंपस में युवाओं की समाज में भूमिका कार्यक्रम में कहे।

युवा देश के लिए जीना सीखें : डॉ. निशांत खरे

चोइथराम स्कूल नॉर्थ कैंपस के प्राचार्य  यू के झा ने बताया की विद्यालय में युवाओं अपनी पढ़ाई के साथ को देश और समाज में उनकी भूमिका भी निश्चित करने की आवश्यकता है इसी तारतम्य कक्षा 10 से 12 तक के सभी छात्र छात्राओं के बीच युवाओं की समाज में भूमिका विषय पर कार्यक्रम किया विद्यार्थियों के बीच डॉ निशांत खरे ने जो विषय रखा वो वास्तव में प्रेरणा पुंज है।
हम चाहते है ऐसा भारत बने जिसका युवा राष्ट्रनिर्माण में अपनी भूमिका को निश्चित करे परिवार की चिंता करे समाज का अभिन्न अंग बने ये तभी संभव है जब इस प्रकार के प्रयास विद्यार्थियों के बीच हम सभी मिल कर कर पाएंगे। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के साथ शिक्षक गण भी उपस्थित थे ।

कृपया इस समाचार को अपने समाचार पत्र में प्रकाशित करने का कष्ट करें।
भवदीय
यू के झा
प्राचार्य
चोइथराम स्कूल नॉर्थ कैंपस