Indore News : इंदौरवासियों को अब केदारनाथ धाम जाने की जरुरत नहीं है. जी हां, अब केदरनाथ धाम आपके अपने शहर इंदौर में ही आ चूका है. दरअसल मिनी मुंबई के नाम से मशहूर शहर इंदौर अब स्वच्छता के साथ-साथ कई अलग-अलग प्रतिभाओं में भी अपनी अलग पहचान बना चूका है.
अब तक आपने साधारण मेले तो बहुत देखें होंगे परन्तु इंदौर में इन दिनों शहर में लगने वाले मेलो के स्वरुप को नए नए रूप दिए जा रहे है. बीतें दिनों आपने देखा होगा इंदौर में दुबई सिटी के नाम से महालक्ष्मी नगर में एक बेहतरीन मेले का आयोजन किया गया था, जिसे हजारों की संख्या में लोग देखने पहुंचे थे. उसी को देखते हुए विजय नगर स्थित चौराहे पर खाटूश्याम के दीवानों के लिए खाटूश्याम की थीम पर मेले को सजाया गया था, जिसे देखने के लिए भी दर्शकों की भीड़ बड़ी संख्या में पहुंची थी.
इसी कड़ी में मेलों के अच्छे प्रतिसाद को देखते हुए अब इंदौर के मशहूर दशहरा मैदान में इन दिनों केदारनाथ धाम की तर्ज पर सादगी मेले को सजाया गया है. इस मेले की यही खासियत है कि बाबा केदारनाथ को इंदौर के इस मेले में विराजित कर उत्तराखंड की वादियों की सैर करवाई जा रही है. दूर-दूर से लोग इस दृश्य को देखने मात्र के लिए आ रहे है. केदारनाथ के साथ आप इस सादगी मेले में दुबई सिटी का आनंद भी ले सकते है. इसमें आप दुबई की बड़ी होटल से लेकर एफ़ील टावर, बुर्ज खलीफा जैसी नामी चीजों को देख पाएंगे.
आपको बता दे कि मेले में आप खूबसूरत दृश्यों के नजारों को देखने के अलावा खाने-पीने की चौपाटियों का भी मजा ले सकते है. गौरतलब है कि इंदौर का जायदा इंदौरवासियों को तो काफी पसंद है ही परन्तु इसका स्वाद देश-विदेशों तक भी काफी मशहूर हो चूका है. मेले में हजारों की संख्या में रोजाना दर्शक अपनी फैमिली और बच्चों के साथ पहुँच रहे है. बच्चों के लिए भी मेले में कई सारे आकर्षक झूले लगाए गए है. साथ ही मेले में झूलों के साथ साथ चाट-चौपाटी, कपड़ों की दूकान, खिलौनों की दुकानों के साथ ही स्वादिष्ट व्यंजन भी परोसे जा रहे है. तो देर किस बात की! आप भी आज ही जाए इंदौर के केदरनाथधाम और करे बाबा केदारनाथ के दर्शन.