जीएफआईडी और सीडी इनक्यूबेशन सेंटर दोनों मिलकर स्टार्टअप और एमएसएमई की समस्याओं पर करेंगे चर्चा

Suruchi
Published on:

सीडी अर्थात सेंटर फॉर ईनोवेशन डिजाइन एंड इनक्यूबेशन सेंटर इंदौर और मध्यप्रदेश के उद्योगों को तकनीकी सहायता प्रदान करने हेतु वर्ल्ड बैंक के सहयोग से बनाया गया हैl जोकि मध्य प्रदेश के सबसे पुराने (70 वर्ष ),प्रतिष्ठित एवं अग्रणी शिक्षण संस्थान  गोविन्दराम सेकसरिया प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान(sgsits) के द्वारा शुरू किया गया है l आज स्टार्टअप कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं lस्टूडेंट्स पढ़ाई पूरी करते ही स्टार्टअप चालू करते हैं किंतु दो-तीन साल बीतने के बाद जब विकास नहीं कर पाते हैं तो जॉब की तलाश में निकल जाते हैं l ठीक इसी प्रकार से एमएसएमई की भी विभिन्न प्रकार की समस्याएं हैं l

यदि अत्याधुनिक तकनीक के साथ उन्हें जोड़ा जाए और इंडस्ट्री 4.0 के द्वारा ऑटोमेशन के मोड में ले जाया जाए तो इंदौर की और मध्य प्रदेश की इंडस्ट्रीज विश्व स्तरीय उत्पादों का निर्माण कम लागत में कर पाएगी तथा लोकल मार्केट के साथ एक्सपोर्ट में भी खूब कारोबार कर पाएगी lइसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए ग्लोबल फोरम फाॅर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट और CIDI इनक्यूबेशन सेंटर मिलकर शनिवार दिनांक 24 जून 2023 को शाम 4:30 बजे sgsits गोल्डन जुबली ऑडिटोरियम में संगम कार्यक्रम में स्टार्टअप और एमएसएमई की समस्याओं पर चर्चा एवं निराकरण के उपाय पर संवाद स्थापित करने जा रहे हैं l

इनक्यूबेशन सेंटर हेड  अपूर्व गायवक एवं उनके साथ अतुल जैन के अनुसार स्टार्टअप के लिए बहुत अच्छा इकोसिस्टम हमने बनाया हैl यहां पर फार्मा ,एग्रो , सिविल कंस्ट्रक्शन ,स्मार्ट सिटी, डिफेंस एवं आर्म्ड फोर्स ,इंडस्ट्री प्रोडक्शन ,प्रोडक्ट क्वालिटी मैनेजमेंट के साथ ही सीड फंडिंग, बिजनेस एडवाइजरी और अन्य प्रकार की कानून संबंधी सहायता , जिसमे ट्रेनिंग स्किल जुकेशन ,फाइनेंस इत्यादि की सुविधा स्टार्टअप और एमएसएमई को दी जा रही है l इसके साथ ही एमएसएमई यदि चाहे तो कॉलेज के साथ जुड़कर नई टेक्नोलॉजी डिवेलप कर सकती हैl अत्याधुनिक लेबोरेटरी एवं कुशल फैकल्टीज के द्वारा उद्यमियों को सभी प्रकार की टेक्निकल सुविधाएं एक ही छत के नीचे हम दे रहे हैं l

हमारा उद्देश्य प्रौद्योगिकी नवाचार और इन्क्यूबेशन को बढ़ावा देकर उद्यमिता के लिए एक जीवंत पारिस्थितिकी तंत्र बनाना है l
यह सेंटर एसजीएसआईटीएस इंदौर और इसके पूर्व छात्रों द्वारा अपने वैश्विक नेटवर्क वाले पूर्व छात्र सेल के सक्रिय सहयोग से संयुक्त रूप से स्थापित किया गया है।सीरियल उद्यमियों, उद्योग और डोमेन विशेषज्ञों, वरिष्ठ संकाय सदस्यों द्वारा सक्रिय रूप से समर्थित, अन्य संस्थानों और ऊष्मायन केंद्रों के सहयोगात्मक समर्थन के साथ।

उद्यमिता प्रतिभाओं को उनके उत्पादों/सेवाओं/दोनों के बीज (अवधारणा/विचार) से वृक्ष (व्यावसायीकरण) तक शुरू करने के लिए मार्गदर्शन और समर्थन करना। वैश्विक दृष्टिकोण के साथ स्थानीय जरूरतों के साथ सामाजिक उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए टाटा इंस्टीट्यूट ऑफसोशल साइंसेज (टीआईएसएस), मुंबई के साथ भी गठजोड़ किया गया है l संस्था के अध्यक्ष दीपक भंडारी ने बताया कि इंदौर में स्टार्टअप तेजी से बढ़ रहे हैं एमएसएमई भी सबसे ज्यादा इंदौर में ही है मध्य प्रदेश की औद्योगिक राजधानी एक नए दौर में प्रवेश करने जा रही है lनोटबंदी जीएसटी और करोना के बाद एमएसएमई ने बहुत कठिन रास्ता तय किया है lकई इंडस्ट्रीज ने इस कठिनाई को अवसर में बदला है और कई इंडस्ट्रीज इस अवसर को चूक गई है l अतः हम ग्लोबल फोरम फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के तत्वावधान में नए स्टार्टअप को इंडस्ट्री से जोड़ने का प्रयत्न कर रहे हैं ताकि नई प्रौद्योगिकी के माध्यम से पुरानी इंडस्ट्रीज को उन्नति के अवसर मिले l