Indore: पुलिसकर्मियों को मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रखने के लिए किया जा रहा फिटनेस परेड का आयोजन

Deepak Meena
Published on:

इंदौर :  पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की शारीरिक फिटनेस एवं स्वास्थ्य को बनाए रखने हेतु उनके बौद्धिक एवं मानसिक व शारीरिक कार्यक्षमता के विकास को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर मकरंद देऊस्कर के निर्देशन में नई पहल के तहत इंदौर पुलिस द्वारा फिटनेस परेड “आत्म संवर्धन एवं क्षमता विकास” कार्यशाला का संचालन प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को रक्षित केंद्र इंदौर मे किया जा रहा हैं।

जिसमे शहर के विभिन्न थानों एवं कार्यालय के 100 -100 पुलिसकर्मियों के बैच को बुलाकर स्वास्थगत् व शारीरिक परिक्षण किया जा रहा हैं और उसमें आई जांच के आधार पर उनका उचित उपचार व समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है।

उक्त फिटनेस परेड में आज दिनांक 20.06.23 को डीसीपी जोन-1 आदित्य मिश्रा, थाना प्रभारी भवरकुआं निरीक्षक शशिकांत चौरसिया, सूबेदार अरुण सिंह सहित विभिन्न थानों लाइन व कार्यालयों से आए हुए अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें। इस दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को शारीरिक पीटी एवं योगाभ्यास साथ ही ध्यान व प्राणायाम भी करवाया गया। इस दौरान उपस्थित सभी पुलिस कर्मियों की स्वास्थगत समस्याओ की जांच करने के लिए, सेंट्रल लैब के डॉक्टर और उनकी टीम द्वारा ब्लड सेंपल लिये गये, जिन्होनें पुलिसकर्मियों का फिजिकल पैरामिटर का परीक्षण, पैथोलाजी जांच व बाडी मास इंडेक्स, इमोशनल हेल्थ की जांच की गई। साथ ही उपस्थित डाँक्टरो द्वारा उनको सही खानपान एवं रहन-सहन, व्यायाम, उचित स्वास्थ रखने हेतु स्ट्रेस मेंनेजमेंट, एंगर मेंनेजमेंट के बारे मे भी जानकारी दी गई।

उक्त फिटनेस परेड “आत्म संवर्धन एवं क्षमता विकास” कार्यशाला में मंगलवार के दिन परेड मे उपस्थित होने वाले पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों के जांच हेतु ब्लड सेंपल लिए जातें है और फिर उन्हीं पुलिसकर्मियों को शुक्रवार को होने वाली परेड मे उनकी जांच में आई रिपोर्ट के आधार पर स्वास्थ के बारे मे जानकारी दी जाती है, कि उनकी स्थिति सामान्य या चेतावनी अथवा गंभीर स्थिति में है।

गंभीर समस्या होने पर रविवार को उनके परिवारजन को बुलाकर उन्हें भी जानकारी देकर उचित उपचार हेतु प्रेरित किया जावेगा और काउंसलर की मदद से समय-समय पर काउंसलिंग भी की जा रही हैं। इंदौर पुलिस द्वारा जो पुलिसकर्मी किसी बीमारी से ग्रसित हैं उनके इलाज हेतु समुचित व्यवस्था भी की जाएगी और कम कीमत व रियायती दरो पर ईलाज हेतु हर संभव सहायता की जावेगी। इंदौर पुलिस का यह नवाचार प्रत्येक पुलिसकर्मी के शारीरिक परीक्षण एवं उसकी फिटनेस को बनाए रखने हेतु निरंतर रूप से चलता रहेगा।