नई दिल्ली। इस समय सोशल मीडिया ऐप फेसबुक का इस्तेमाल काफी अधिक संख्या में लोगों के द्वारा किया जाता है। कई बार फेसबुक अपने नियम के अनुसार अकाउंट ब्लॉक कर देती है, लेकिन कभी-कभी कंपनी को ही अपनी मनमानी भारी पड़ जाती है। ऐसे में अब फेसबुक में यूजर्स का अकाउंट ब्लॉक कर दिया। जिसका खामियाजा फेसबुक को काफी अधिक भुगतना पड़ा।
कोर्ट में केस जीता शख्स
दरअसल फेसबुक कंपनी के द्वारा एक शख्स का अकाउंट अचानक ब्लॉक कर दिया गया जिसकी वजह से उस शख्स ने फेसबुक से जवाब भी तलब किया, लेकिन जब उन्हें फेसबुक की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो उसने कोर्ट में केस फाइल कर दी, फिर क्या था कोर्ट में वहां शख्स जीत गया और उसे 41 लाख रुपए का मुआवजा मिला है।
कोर्ट से शख्स को मिला 41 लाख का मुआवजा
दरअसल हुआ यूं था कि फेसबुक ने जिस शख्स का अकाउंट ब्लॉक किया था वहां पेशे से वकील था। ऐसे में कंपनी की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो उसने 2022 में कोर्ट में केस फाइल कर दी। यह केस काफी लंबा चला और आखिरकार वकील की जीत हुई और कोर्ट ने फेसबुक को फटकार लगाते हुए 41 लाख का मुआवजा देने का फैसला सुनाया।
बताया जा रहा है कि फेसबुक ने किसी बिना कारण के अकाउंट ब्लॉक किया था। अगर अकाउंट में किसी भी तरह की समस्या आ जाती है तो इसके रियल एग्जीक्यूटिव से संपर्क करना काफी मुश्किल होता है, जिससे फेसबुक के यूजर्स को काफी परेशान होना पड़ता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि फेसबुक अकाउंट से जुड़ी अधिकतर शिकायत फेसबुक प्रोफाइल के रास्ते ही करना पड़ती है, लेकिन अकाउंट ब्लॉक होने के बाद यूजर्स के पास ऑप्शन नहीं बच पाते हैं जिससे उन्हें काफी मुश्किल होती है।