आदिपुरुष फिल्म पर मचा है बवाल, अब करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने डायरेक्टर को दी खुली धमकी, कहा- घर में घुसकर मारेंगे

Share on:

भोपाल। प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष का विरोध सड़क से लेकर सिनेमाघरों तक हो रहा है। बता दें कि फिल्म के ट्रेलर से लेकर फिल्म रिलीज़ तक देशभर में बवाल मचा हुआ है। दरअसल फिल्म आदि पुरुष के विवाद की वजह इस में फिल्माए गए डायलॉग और उसमें उपयोग की गई भाषा का हो रहा है। ऐसे में अब क्षत्रिय करणी सेना मैदान में आ गई है और फिल्म के डायरेक्टर के खिलाफ काफी आक्रोश देखा जा रहा है।

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की धमकी

दरअसल इस फिल्म में मर्यादा पुरुषोत्तम राम और माता सीता की कहानी दिखाई गई है, लेकिन जिस तरह से इस फिल्म को बनाया गया है उससे कहीं ना कहीं धार्मिक संगठनों को काफी ठेस पहुंची है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत सख्त लहजे में कहा की इस फिल्म को बनाने वाले डायरेक्टर जहां कहीं भी दिखेंगे उन्हें वहां मारेंगे। इसके लिए करणी सेना के सदस्य सभी जगह फिल्म के डायरेक्टर की तलाश करने में लगे हुए हैं।

Read More : इन राशि वाले जातकों को राजनीति में मिलेगा उच्च पद, सामाजिक कार्यों में बढ़ेगी रुचि, कानूनी मामलों से रहें दूर

राज शेखावत ने कहा कि जब इस फिल्म के ट्रेलर के समय से विवाद शुरू हो गया था। इसके बावजूद सेंसर बोर्ड ने इसे रिलीज करने की परमिशन क्यों दे दी। इसके साथ ही छतरी करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष इंदर सिंह राणा ने फिल्म में लिए गए डायलॉग को लेकर विरोध जताया है। उन्होंने इस फिल्म में डायलॉग लिखने वाले लेखक मनोज मुंतशिर को धमकी दी है।

बता दें कि इस फिल्म में सबसे अधिक विरोध हनुमान जी के किरदार में बोले गए डायलॉग का हो रहा है। प्रदेश अध्यक्ष इंदर सिंह राणा ने कहा कि शहर भी तेरा, घर भी तेरा, सब तेरा जूता भी तेरा रहेगा। यह याद रखना करणी सेना बहुत जल्दी इसका हिसाब लेगी।