नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज दिल्ली में नीति आयोग की बैठक होने वाली है। सभी राज्यों के मुख्यमंत्री इस बैठक में शामिल होंगे। केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल भी बैठक में शामिल होने वाले है। इस बैठक में विकसित भारत के रोडमैप को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे। नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की शनिवार यानी आज 8वीं बैठक होगी।
नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की 8वीं बैठक आज प्रगति मैदान में होगी। इस बैठक का मुख्य विषय विकसित भारत@2047 : टीम इंडिया की भूमिका है। बताया जा रहा है कि, इस बैठक में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश और तेलंगाना मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव शामिल नहीं होंगे।
Also Read – पहलवानों के समर्थन में उतरे बाबा रामदेव, कहा- बृजभूषण को तुरंत करें गिरफ्तार
नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नीति आयोग की बैठक की जब सूचना मिली थी तो उस दिन हमारा कार्यक्रम पहले से तय था। इन नेताओं ने ऐसे समय में ये कदम उठाया है जब 28 मई को नई संसद के उद्घाटन समारोह से विपक्षी दलों ने दूरी बनाने का एलान किया है। अरविंद केजरीवाल ने बताया कि उन्होंने पीएम को पत्र लिखकर बैठक में शामिल न होने की जानकारी दे दी है।