इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर ने गत दिनों प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम जारी किए। इन परिणामों में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अध्यनरत छात्रा कविता पिता सुरला रावत निवासी ग्राम कुम्हारबेड़ी खरगोन ने एमए हिंदी साहित्य प्रथम सेमेस्टर में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर इंदौर संभाग में पहला स्थान हासिल किया है।
छात्रा की उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ. आरएस देवड़ा ने खुशी जताते हुए कहा कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है जिसके परिणाम स्वरूप कविता ने लगभग 1700 विद्यार्थियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 79 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कविता की इस उपलब्धि पर हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. गायत्री चौहान, डॉ. राजू हमीर देसाई, डॉ. सीएस चौहान, डॉ. वैशाली मोरे, डॉ. वंदना बर्वे और समस्त महाविद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त किया है।