Trap action of Indore : विपुस्था लोकायुक्त संभाग इंदौर की ट्रैप कार्रवाई, रिश्वत लेते 3 आरोपी पकड़ाएं

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 24, 2023
Indore News

प्रदेश में इन दिनों भ्रष्टाचार के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे है। हाल ही में ऐसे ही दो मामले इंदौर से सामने आ रहे है, जिसमें विपुस्था लोकायुक्त संभाग इंदौर की ट्रैप कार्रवाई की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि विपुस्था लोकायुक्त संभाग इंदौर ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए 3 रिश्वतखोरों का पर्दाफाश किया है।

Trap action of Indore : विपुस्था लोकायुक्त संभाग इंदौर की ट्रैप कार्रवाई, रिश्वत लेते 3 आरोपी पकड़ाएं

आवेदक- अर्जुन पिता संतोष पदमें उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम निंबोला थाना निंबोला जिला बुरहानपुर।

आरोपी – जयंत चौधरी पिता स्वर्गीय निवृति चौधरी ,उम्र 32 वर्ष सहायक ग्रेड -3 कार्यालय सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य एवम अनु. जाति.कल्याण विभाग ज़िला बुरहानपुर।

विवरण- आवेदक के अनुसार उसे अनु.जा./ अ.ज.जा अधिनियम के प्रावधानों के अन्तर्गत पीड़ित को मिलने वाली राहत राशि का प्रकरण सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य एवम् अनु जाति कल्याण विभाग के कार्यालय में बजट के अभाव में लंबित था आवेदक को दो लाख रुपए की राशि शासन से स्वीकृत हुई है जिसके लिए सहायक ग्रेड -3 जयंत चौधरी द्वारा 15000/- रुपये की रिश्वत राशि की माँग की जा रही थी ,जिसकी शिक़ायत आवेदक द्वारा लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में की गई। जिसका सत्यापन कराया गया जिसमें बातचीत के दौरान 15,000 /- रुपये दो किस्तों में लेनदेन तय हुआ प्रथम किस्त के रूप में 5,000 रुपये लेते हुए आज दिनांक 24.5.23 को आरोपी जयंत चौधरी को रंगे हाथ ट्रैप किया गया ।आरोपी के विरुद्ध धारा 7 भ्रनिअ का प्रकरण दर्ज किया जाकर वैधानिक कार्यवाही अभी जारी है।

Trap action of Indore : विपुस्था लोकायुक्त संभाग इंदौर की ट्रैप कार्रवाई, रिश्वत लेते 3 आरोपी पकड़ाएं

वहीं ऐसा ही एक और मामला सामने आया है जिसमें विपुस्था लोकायुक्त संभाग इंदौर की ट्रैप कार्रवाई हुई है, जिसके अनुसार आवेदक- जिया-उल-हक़ अंसारी पिता नूर मोहम्मद अंसारी उम्र 33 वर्ष निवासी वार्ड न.24 चंद्रकला बुरहानपुर जिला बुरहानपुर।

Trap action of Indore : विपुस्था लोकायुक्त संभाग इंदौर की ट्रैप कार्रवाई, रिश्वत लेते 3 आरोपी पकड़ाएं

आरोपी क्र.1- अंकित वर्मा पिता रमेश वर्मा ,उम्र 37 वर्ष ज़िला प्रबंधक सीएससी सेंटर ज़िला बुरहानपुर।
आरोपी क्र. 2 – अशफाक पिता शब्बीर मोहम्मद उम्र 32 वर्ष संचालक आधार केंद्र शनवारा बुरहानपुर

विवरण- आवेदक के अनुसार उसे अपने दो भाइयों के नाम से आधार कार्ड पंजीयन केंद्र हेतु पंजीयन आईडी चालू करवाना थी जिसके लिए सीएससी कार्यालय बुरहानपुर के ज़िला प्रबंधक अंकित वर्मा द्वारा प्रति आईडी 60,000/- रुपये के मान से 1,20,000/- रुपये की रिश्वत राशि की माँग की जा रही थी ,जिसकी शिक़ायत आवेदक द्वारा लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में की गई। जिसका सत्यापन कराया गया जिसमें बातचीत के दौरान दो किस्तों में राशि का लेनदेन तय हुआ प्रथम किस्त के रूप में 30,000 रुपये लेते हुए आज दिनांक 24.5.23 को आरोपी क्र . 2 अशफाक मोहम्मद को रंगे हाथ ट्रैप किया गया ।अश्फ़ाक द्वारा राशि लेकर आरोपी क्र 1 अंकित वर्मा को उनके कार्यालय में जाकर दे दी गई दोनों के विरुद्ध धारा 7 भ्रनिअ एवम् 120-बी IPC का प्रकरण दर्ज किया जाकर वैधानिक कार्यवाही अभी जारी है।