Indore Local News : महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आयुक्त हर्षिका सिंह एवं राजस्व प्रभारी निरंजन सिंह चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 2.0 के तहत ई नगर पालिका पोर्टल के माध्यम से नवीन ट्रेड लाइसेंस एवं लाइसेंस नवीनीकरण के कार्य में व्यापारियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए शहर के 111 स्थानों पर दिनांक 15 मई से 20 मई तक प्रातः 10:00 बजे से लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया है।
अपर आयुक्त राजस्व अभिषेक गहलोत ने बताया कि व्यापारियों की सुविधा हेतु शहर के 111 स्थानों पर दिनांक 15 मई से 20 मई तक आयोजित लाइसेंस शिविर में सहायक राजस्व अधिकारी, बिल कलेक्टर के निर्देशन में सहायक कर्मचारी शिविर में उपस्थित रहकर, शिविर में आने वाले व्यापारियों एवं अन्य का लाइसेंस नवीनीकरण एवं नवीन लाइसेंस बनाने में सहयोग करेंगे। इस क्रम में अपर आयुक्त राजस्व के निर्देशानुसार झोन एवं वार्डवार लगाए गए, शिविर में आवश्यक व्यवस्था के भी निर्देश दिए गए।