भोपाल। मध्य प्रदेश में बोर्ड पैटर्न पर हुई 5वीं और 8वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार आज दोपहर 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं का बोर्ड रिजल्ट जारी किया। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, इस बार एमपी बोर्ड 5वीं में 82.7 फीसदी पास हुए हैं। पिछली बार 90 फीसदी था।
एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं के नतीजे mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर भी उपलब्ध कराए गए है। एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं रिजल्ट की घोषणा शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार ने की। एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं की परीक्षा में इस साल 24 लाख से ज्यादा स्टूडेंट शामिल थे। इन स्टूडेंट्स का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है।
Also Read – ‘द केरल स्टोरी’ में लीड रोल निभाने वाली अदा शर्मा का हुआ एक्सीडेंट! एक्ट्रेस ने खुद दिया हेल्थ अपडेट
रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। इंदर सिंह परमार ने परिणाम जारी किए, इसमें नरसिंहपुर जिला सबसे अव्वल रहा। 98.4 रहा, दूसरे स्थान पर डिंडोरी व तीसरे पर अनूपपुर रहा। इस साल 5वीं, 8वीं की परीक्षा में करीब 22 लाख 46 हजार छात्र शामिल हुए थे। इनमें से 82.27% छात्रों ने 5वीं बोर्ड परीक्षा पास की है जबकि 76.09% छात्रों ने 8वीं बोर्ड परीक्षा पास की है।