‘द केरल स्टोरी’ में लीड रोल निभाने वाली अदा शर्मा का हुआ एक्सीडेंट! एक्ट्रेस ने खुद दिया हेल्थ अपडेट

ashish_ghamasan
Published on:

मुंबई। अपनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। फिल्म ‘द करेल स्टोरी’ की एक्ट्रेस अदा शर्मा और उनके डायरेक्टर सुदीप्तो सेन लगातार चर्चा में बने हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, फिल्म में लीड रोल निभाने वाली अदा शर्मा एक रोड एक्सीडेंट में घायल हो गईं।

जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस अपनी टीम के साथ यात्रा के लिए निकली तो वह एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। अदा शर्मा के एक्सीडेंट की खबर सामने आने के बाद से ही उनके फैंस काफी परेशान हो गए। अब एक्ट्रेस ने ट्विटर पर अपना हाल बताया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा- मैं ठीक हूँ दोस्तों। हमारे दुर्घटना के बारे में प्रसारित होने वाली खबरों के कारण बहुत सारे संदेश मिल रहे हैं। पूरी टीम, हम सब ठीक हैं, कुछ भी गंभीर नहीं है, कुछ भी बड़ा नहीं है लेकिन चिंता के लिए धन्यवाद।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, अदा शर्मा को अपनी फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ के बाद काफी लोगों का प्यार मिला तो काफी लोगों की धमकियां। अब खबर आ रही है की, 14 मई को अदा शर्मा और सुदीप्तो सेन एक हिंदू एकता यात्रा में शामिल होने के लिए करीमनगर जा रहे थे तभी एक्ट्रेस अदा शर्मा और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन का रोड एक्सीडेंट हो गया था।

 

Also Read – धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने के लिए जुटी लाखों की भीड़, कार्यक्रम में सैकड़ों लोग बेहोश, बागेश्वर बाबा का दिव्य दरबार रद्द

अब अदा शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को अपना हेल्थ अपडेट दिया है। उन्होंने चिंता जताने के लिए फैंस का आभार भी जताया। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी 100 से ज्यादा का कारोबार किया है।