Indore News : जल्द संवरेगा इंदौर का विश्रामबाग, स्विमिंग पूल समेत सभी काम जल्द पूरा करने के आयुक्त ने दिए निर्देश

Shivani Rathore
Published on:

Indore News : आयुक्त हर्षिता सिंह द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत निर्माणाधीन विश्रामबाग विकास कार्यों का आज निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी अखिलेश उपाध्याय एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत विश्रामबाग कि निर्माण कार्य के अवलोकन के दौरान निर्माणाधीन स्विमिंग पूल के काम का निरीक्षण करते हुए आयुक्त द्वारा ठेकेदार को निर्देशित किया कि स्विमिंग पूल के साथ ही स्विमिंग पूल के अन्य कार्य जैसे कि वाटर चेंज सिस्टम, मोटर पंप लगाना, चेंजिंग रूम, बच्चो का पुल, अन्य सिविल कार्य लाइट का कार्य अन्य सभी कार्य भी अलग-अलग पिन लगाकर एक साथ करें इसके लिए सब काम एक साथ चलाते हुए, अतिरिक्त टीम लगाए, दिन के साथ ही रात में भी कार्य करे, आगामी 15 जून तक स्विमिंग पूल का कार्य कंप्लीट करने निर्देश दिए गए।

इसके साथ ही आयुक्त द्वारा स्विमिंग पूल निर्माण के अंतर्गत वाटर चेंज कर लेकर सिस्टम पर भी जानकारी ली गई। इसके साथ ही विश्रामबाग स्थित बावड़ी के कार्य का भी अवलोकन किया गया एवं बावड़ी को डेकोरेटिव बनाने की विधि संबंधित को निर्देश दिए गए।

आयुक्त द्वारा बावड़ी के कार्य का निरीक्षण के दौरान संबंधित ठेकेदार से पूछा गया कि काम यहां पर कब से बंद है, ठेकेदार ने कहा कि काम 15-20 दिन से बंद पड़ा है, इस पर आयुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए ठेकेदार पर नाराजगी जाहिर की गई। यहां पर भी टीम लगाकर कार्य 15 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए इसके साथ ही विश्रामबाग के अन्य कार्य के संबंध में भी जानकारी ली गई तथा दिशा निर्देश दिए गए।