Indore : मंत्री सिलावट ने किया निर्माणाधीन जिला चिकित्सालय का निरीक्षण, 300 बिस्तरों का होगा अस्पताल

Suruchi
Published on:

इंदौर(Indore) : जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने आज धार रोड में निर्माणाधीन जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह कार्य काफ़ी दिनों से पूर्ण होने में लंबित है। इसका शीघ्रता से निर्माण किया जाए। निरीक्षण के दौरान मालिनी गौड़ एवं  सुदर्शन गुप्ता, योगेश गेंदर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बी.एस. सैत्या भी उपस्थित थे।

मंत्री सिलावट ने कहा कि इस अस्पताल के निर्माण कार्य को गति देकर शीघ्र पूर्ण करने के लिये अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये गये है। उनसे कहा गया है कि इसका कार्य यथाशीघ्र पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाये। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल की जरूरत को देखते हुये 300 बिस्तरों का करने का प्रयास भी किया जायेगा। इसके लिये स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा भी की जायेगी।