Harry Brook : सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 की बड़ी बोली लगाकर हैरी ब्रुक को अपने साथ टीम में शामिल किया था लेकिन इस लीग टूर्नामेंट में इस बल्लेबाज का बल्ला बिल्कुल शांत रहा। पिछले 2 मैच में वह बिना रन बनाए ही पवेलियन की और वापस लौट गए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी खिलाड़ी की जमकर खिंचाई हो रही है।
IPL 2023 में महंगे बिकने वाले प्लेयर्स में हैरी ब्रुक का भी नाम शामिल है। सनराइजर्स हैदराबाद ने 1325 करोड़ रूपए में उन्हें अपनी टीम में जोड़ा है। हालांकि इस प्लेयर का फॉर्म बेहद ज्यादा निराशाजनक रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस ब्रुक की फॉर्म (Harry Brook) की जमकर आलोचना कर रहे हैं। इंग्लैंड के इस तूफानी खिलाड़ी की क्षमता और प्रदर्शन को देखते हुए ही टीम ने उन पर विश्वास किया था लेकिन अब तक वह उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं। सोशल मीडिया पर निरंतर 2 मैच में बिना अकाउंट खोले आउट होने का काफी मजाक उड़ाया जा रहा हैं।
Also Read – MP Govt Jobs 2023: प्रदेश के इन दो विभागों पर निकली बंपर भर्तियां, ऐसे करें फटाफट आवेदन
IPL 2023 में लगातार खराब फॉर्म में हैं ब्रुक
This is Harry brook, SRH & English batsman.
He was sold for ₹13.25 crore in IPL, A week ago he hit a brilliant 100 but he trolled Indian fans in his statement, since then he is able to score just 34 runs in 5 innings with 2 🦆.
Don’t be arrogant when you are at your peak,… pic.twitter.com/JHcQEL1QEJ
— Dr Nimo Yadav Commentary (@niiravmodi) May 4, 2023
IPL 2023 में हैरी ब्रुक ने एक सेंचुरी भी लगाई है लेकिन उस मुकाबले को छोड़ दिया जाए तो रन बनाने के लिए काफी ज्यादा मेहनत कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस उनकी इसलिए भी जमकर आलोचना भी कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने सेंचुरी ठोकने के बाद कहा था कि भारत में मेरे हेटर्स को मैंने जवाब दे दिया है। साथ ही कुछ फैंस IPL में उन्हें इतनी बड़ी रकम देकर बोली लगाने पर भी जमकर खिंचाई कर रहे हैं और उनका कहना है कि विदेशी प्लेयर्स को इतने पैसे मिले हैं जबकि इंडियन युवा प्लेयर्स को बहुत कम मूल्यों में खरीदा गया है। साथ ही कुछ फैंस ने उपहास उड़ाते हुए कहा कि वह हर मैच में प्रदर्शन नहीं करते हैं बल्कि एकाध बार मैच में अच्छा खेलते हैं।
हैरी ब्रुक के नाम अनचाहा रिकॉर्ड
We live in a society where
Harry Brook Dhruv Jurel
Gets 13 crore Gets 20 Lakh 💔 pic.twitter.com/8VJJ6mKnUt— N. (@Relax_Boisss) May 4, 2023
पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के विरुद्ध 0 के स्कोर पर आउट होने के कारण ब्रूक के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड पंजीकृत हो गया है। ब्रुक ने ऐसे अनचाही सूची में अपना नाम शामिल करवा लिया हैं जिसमें किंग कोहली पहले से शामिल हैं। ब्रूक ने अपना नाम आईपीएल हिस्ट्री में ऐसे प्लेयर्स की सूची में शुमार कर लिया है जिनके नाम आईपीएल के एक ही सीजन में एक ही टीम के विरुद्ध 100 और 0 पर आउट होने का अनचाहा आंकड़ा बन गया है। वर्ष 2016 में विराट कोहली ने गुजरात लॉयंस के विरुद्ध एक शानदार शतक भी जड़ा था और 0 पर भी आउट हुए थे। इस सूची में रायडु और वॉटसन ईयर 2018 के आईपीएल में हैदराबाद के खिलाफ इस अनचाहे रिकॉर्ड को अपने नाम कर चुके हैं।