विपिन नीमा
इंदौर। स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 का मुख्य तथा निर्णायक सर्वे की फाइनल तिथि अभी अधिकृत रूप से घोषित नहीं हुई है , लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि 1 से 15 मई के बीच केंद्र का सर्वे प्रारम्भ हो जाएगा। इसी बीच राज्य सरकार के निर्देश पर मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महा अभियान कल 23 अप्रेल से शुरू हो रहा है। 30 मई तक चलने वाले इस महाअभियान के लिए सरकार ने पूरे माह का कैलेंडर जारी किया है। इंदौर नगर निगम ने इसकी सारी तैयारी कर ली है। इस अभियान में तीन लक्ष्य निर्धारित किए गए है। इसमे विभिन्न तरह के आयोजन होंगे। सबसे महत्वपूर्ण मेरा घर सबसे सुंदर प्रतियोगिता रहेगी। इसमे घर-आंगन को पारंपरिक रूप से सुंदर बनाना और स्वच्छता के साथ हरियाली को बढ़ावा देना जैसे मुद्दे शामिल है।
महाअभियान के लिए निर्धारित किए गए तीन लक्ष्य
मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प अभियान का आगाज
कल से यानी 23 अप्रेल से शुरू हो रहा है। इस अभियान में जो तीन लक्ष्य निर्धारित किए गए है उनमें स्वच्छता व्यवहार परिवर्तन, संस्थागत स्वच्छता ओर जनभागीदारी शामिल है। इसमें अलग अलग आयोजन होंगे। महाअभियान के लिए इंदौर नगर निगम ने तैयारियां कर ली है। सरकार की तरफ से जारी पूरे माह का मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महा अभियान कैलेंडर इस प्रकार तैयार हुआ है –
Read More : एक बार फिर विवादों में घिरी Kangana Ranaut, एक्ट्रेस के ऑफिस के बाहर लोगों ने दिया धरना प्रदर्शन, जानें पूरा मामला
स्वच्छता व्यवहार परिवर्तन -23 से 30 अप्रैल तक के आयोजन
● स्वच्छता सभाओं का आयोजन
● सफाई अभियानों का संचालन
● वार्ड, आवासीय संघ, बाजारों को जीरो वेस्ट घोषित करना
● मेरा घर सबसे सुंदर प्रतियोगिता का आयोजन
● 3 – R पार्क/प्रसस्करण इकाइयों पर नागरिकों, छात्रो. जनप्रतिनिधियों का भ्रमण
Read More : चार्टर्ड प्लेन से भोपाल पहुंचे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री, परशुराम जयंती के आयोजन में CM शिवराज भी हुए शामिल
संस्थागत स्वच्छता – 1 – 15 मई तक होने वाले आयोजन
● स्वच्छता अभियान का संचालन
● ओडी, ओयू स्पॉट को हटाना। का आयोजन
● शौचालयों का रखरखाव व साफ सफाई
● स्वच्छ परिसर घोषित करना
● पेंटिंग, चित्रकला और निबंध आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन
जनभागीदारी – 16 से 30 मई तक होने वाले आयोजन
● रैलिया, प्लॉग रन, सफाई अभियान
● सफाईमित्रों, स्वच्छता चैंपियंस का सम्मान ।
● सार्वजनिक शौचालयों का रखरखाव
● बैकलेन का रखरखाव, सौंदर्यीकरण
● पुराने कपड़े का संग्रहण और झोला निर्माण में स्वसहायता समूहों की भूमिका।
सातवें आसमान पर पहुंचने के लिए इंदौर का फोकस इन कार्यों पर
केंद्र सरकार का स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 का मुख्य ओर निर्णायक सर्वे अगले माह होगा। सर्वे टीम इंदौर में रहकर अलग अगल मापदंडों सर्वे करेगी। इंदौर नगर निगम का फोकस इन कार्यो पर रहेगा –
★ शहर के प्रमुख मार्गों के साथ ही गली-मोहल्लों की नियमित सफाई।
★ उपलब्ध सभी संसाधनों का सही ढंग से उपयोग।
★ गीला और सूखे कचरे को कचरा गाड़ी में अलग-अलग देने के लिए लोगों को प्रेरित करना।
★ प्लास्टिक वेस्ट का पूरी तरह से निष्पादन।
★ सार्वजनिक शौचालयों में सफाई का बेहतर प्रबंध और फीडबैक की व्यवस्था।
★ घर से निकलने वाले गीले कचरे की यथासंभव घर पर ही कंपोस्टिंग मटका खाद के रूप में करने के लिए प्रेरित करने का कार्य।
★ यलो स्पॉट जहां लोग खुले में टॉयलेट जाते हैं तथा रेड स्पॉट जहां लोग पान-तंबाकू आदि थूकते हैं उनको चिह्नित कर समाप्त करने का कार्य।
★ थ्री आर यानी रिड्यूज, री-साइकिल और रीयूज की गतिविधियां बढ़ाने पर जोर।