एक बार फिर विवादों में घिरी Kangana Ranaut, एक्ट्रेस के ऑफिस के बाहर लोगों ने दिया धरना प्रदर्शन, जानें पूरा मामला

Simran Vaidya
Published on:

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज और बयान को लेकर सुर्खियों में छाई रहती है। बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में चल रही है। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बॉलीवुड में हमेशा ही सुर्ख़ियों में रहती है। जहां कंगना रनौत अक्सर ही बॉलीवुड के एक्टर्स और एक्ट्रेसेस को अपना निशाना बनाती रहती हैं।

जैसा की हम सभी जानते है कि एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का controversies से पुराना ताल्लुक रहा है। वैसे, तो हमेशा वह बॉलीवुड की ही पॉपुलर शख्सियतों को ताने देती दिखती हैं, लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कर दिया है कि उन पर लोकल पब्लिक भी क्रोधित हो उठी है। वास्तव में, अभिनेत्री कंगना ने अभी हाल ही में तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के एक वीडियो पर ट्वीट किया था। अब यही ट्वीट उन्हें काफी ज्यादा भारी पड़ गया हैं।

दलाई लामा के वीडियो पर मचा था कोहराम

दलाई लामा पर मीम शेयर करना कंगना रनौत को पड़ा भारी, एक्ट्रेस के ऑफिस के बाहर  बौद्ध समुदाय के लोगों ने किया विरोध!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दलाई लामा इस वीडियो में एक बच्चे से खुद को चूमने के लिए कह रहे थे। उनकी इस करतूत से सोशल मीडिया पर काफी बड़ा झगड़ा हो गया। जिसके बाद दलाई लामा ने लोगों से क्षमा भी मांगी। यूजर्स ने उनका उपहास उड़ाते हुए कई मीम्स भी साझा कर दिए। कंगना रनौत ने भी दलाई लामा पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था, जिस पर अब उन्हें माफी भी मांगनी पड़ गई।

Also Read – इन राशि के जातकों की आज बदलेगी क़िस्मत, धन वर्षा के साथ धर्म-कर्म में बढ़ेगी रूचि, शिक्षा के क्षेत्र में भी होगी तरक्की

कंगना ने किया था ऐसा ट्वीट

इसी के साथ बी टाउन की अभिनेत्री कंगना ने अपने ट्वीट में दलाई लामा की जीभ निकली हुई तस्वीर साझा की, जिसमें वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के समीप बैठे हुए दिखाई दे रहे थे। इसके साथ साथ उन्होंने ये भी लिखा कि, ‘दलाई लामा का व्हाइट हाउस में बड़े ही उत्साह से वेलकम हुआ। दोनों को वही रोग है। निश्चित रूप से दोनों की फ्रेंडशिप हो सकती है।’

कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में मांगी माफी

यहां आपको बता दें कि इसी ट्वीट के चलते कंगना को बौद्ध लोगों की नाराजगी को झेलना पड़ रहा है। ऐसे में लोगों ने उन पर बहुत सार द्वेष निकालते हुए अभिनेत्री के ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन जारी कर दिया हैं। इसी पूरी घटना के चलते कंगना ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी दाल कर इस विरोध प्रदर्शन की तस्वीर साझा करते हुए लोगों से क्षमा मांगी है।

कंगना ने मांगी क्षमा

दलाई लामा वाले पोस्ट से नाराज लोगों ने कंगना के ऑफिस के बाहर दिया धरना,  एक्ट्रेस बोलीं- ''मेरा ऐसा इरादा नहीं था'' - people protest outside kangana  ranaut office ...

इस पुरे घटित इंसिडेंट के बाद कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘पाली हिल में मेरे ऑफिस के बाहर बौद्ध लोगों के एक गुट ने धरना प्रदर्शन कर दिया है। मेरा मतलब किसी की भी फीलिंग्स को आहात पहुंचाना नहीं था। यह बाइडन और दलाई लामा के फ्रेंड होने के विषय में नुकसान रहित केवल एक उपहास था।’ कंगना ने आगे लिखा, ‘प्लीज मेरी इंटेंशन को गलत न समझें। मैं बुद्ध की शिक्षाओं में भरोसा करती हूं और परम पावन 14वें दलाई लामा ने अपना पूरा जीवन सार्वजनिक एवं ध्यान में बिताया है। मैं किसी के विरुद्ध नहीं हूं। इतनी गर्मी में खड़े न हों। कृपया अपने घर जाएं।’

कंगना के वर्क फ्रंट की बात करें

अब यहां अगर कंगना के वर्क फ्रंट की बात की जाएं तो इस वक्त वह अपनी अगली फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर लाइमलाइट में हैं। इस फिल्म में उन्हें भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में देखा जाएगा। इसके अतिरिक्त कंगना ‘तेजस’ और ‘चंद्रमुखी 2’ में भी नजर आने वाली हैं।