इंदौर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों, महिला अपराधों एवं नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत इंदौर पुलिस की ट्रेनिंग एवं अवेयरनेस टीम उद्योग नगर नेमावर रोड इंदौर स्थित सेटिस्फेक्शन फर्नीचर और फैंसी फर्नीचर फैक्ट्री में पहुंची।
पुलिस टीम ने उक्त फैक्ट्री में काम करने वाले महिला एवं पुरुष कर्मचारियों को वर्तमान समय के साइबर अपराधों व ऑनलाइन फ्रॉड के तरीको तथा इनसे किस प्रकार बचा जाए आदि के संबंध में विस्तृत रूप से बताया और सोशल मीडिया के सावधानीपूर्वक उपयोग करने और अपनी निजी जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति से शेयर ना करने के संबंध में समझाइश दी गई और उन्हें इंदौर पुलिस की विभिन्न हेल्पलाईन नम्बरों के बारें में भी अवगत कराया।
Also Read : एक्टर सोनू सूद अब राजनीति में रखेंगे कदम! अभिनेता ने शो के प्रमोशन के दौरान किया इस बात का खुलासा