इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा मेयर इन कौंसिल की महापौर सभाकक्ष में बैठक संपन्न हुई ,बैठक में आयुक्त हर्षिका सिंह, महापौर परिषद सदस्य राजेन्द्र राठौर, निरंजनसिंह चौहान, अश्विनी शुक्ल,जीतु यादव, अभिषेक शर्मा, नंदकिशोर पहाडिया, राकेश जैन, मनीष शर्मा मामा, राजेश उदावत, समस्त अपर आयुक्त, उपायुक्त, विभाग प्रमुख व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि शहर के निरंतर विकास व शहरहीत के मुददे को दृष्टिगत रखते हुए, प्रति सप्ताह मेयर इन कौंसिल की बैठक ली जा रही है, जिसमें आज कान्ह नदी शुद्धिकरण हेतु चाणक्यपुरी से राजमोहल्ला (अन्नपूर्णा रोड, उषा नगर रोड, उषा नगर, वैष्णव पॉलिटेक्निक, एमओजी एवं गंगवाल चौराहा होते हुए) तक प्रायरमी सीवर लाईन डालना एवं कालोनियो की सीवर लाईनो को जोडने के कार्य की राशि रूपये 25 करोड 91 लाख की लागत से विकास कार्य की स्वीकृति, भारत सरकार के नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत इंदौर शहर के लिये 511 करोड से स्वीकृत किये गये है, जिसके अंतर्गत शहर के 3 स्थानो कबीटखेडी स्थित 78 व 12 एमएलडी के स्थान पर 120 एमएलडी, लक्ष्मीबाई प्रतिमा के समीप 35 एमएलडी व कनाडिया क्षेत्र में 40 एमएलडी के निर्माण में विकेन्द्रीकृत एसटीपी प्लांट के निर्माण की स्वीकृति तथा स्वीकृत सीवरेज संबंधित कार्यो के क्रियान्वयन हेतु कंसलटेन्ट नियुक्ति की भी स्वीकृति प्रदान की गई।
Also Read : किसानों की बल्ले-बल्ले, इस सरकारी योजना में हर महीने मिलेंगे 3000 रुपए, इस तरह मिलेगा लाभ
इसके साथ ही मेयर इन कौंसिल की बैठक में निगम द्वारा नलकूप खनन व मोटर पम्प स्थापना हेतु नीति निर्धारण, निकाय क्षेत्रांतर्गत चल रहे आवारा श्वानो की नसबन्दी/रेबिज टीकाकरण कार्य में प्राप्त एजेंसी में योग्य एजेंसी के माध्यम से शहर को झोनवार क्षेत्र का आवंटन करने पर भी चर्चा की गई। शासकीय सेवको को देय मंहगाई भत्ते की दर में जनवरी 2023 से वृद्धि की भी स्वीकृति प्रदान की गई, इसके साथ ही जलयंत्रालय, स्वच्छ भारत मिशन व उद्यान विभाग के अंतर्गत विभिन्न क्षमता के वॉटर टैंकरो की दरे आमंत्रित करने की स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही प्रोजेक्ट अमृत जलप्रदाय अंतर्गत निर्मित नवीन टंकियो, डिस्ट्रीब्युशन फीडरमेन पाईप लाईन एवं स्काडा के संचालन संधारण कार्य व अन्य जल प्रदाय संबंधी निर्माण कार्यो हेतु कंसलटेन्ट की नियुक्ति की निविदा आमंत्रण की स्वीकृति दी गई।