किसानों की बल्ले-बल्ले, इस सरकारी योजना में हर महीने मिलेंगे 3000 रुपए, इस तरह मिलेगा लाभ

Share on:

भोपाल। केंद्र की मोदी और प्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा किसानों के लिए कई तरह की योजना चलाई जा रही है। किसानों की आय को दोगुना करने के साथ ही उनकी खेती को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजना संचालित का लाभ दिया जा रहा है। ऐसे में सबसे महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना चलाई जा रही है। इस योजना से किसानों को काफी लाभ मिल रहा है। ये योजना किसानों के लिए धीरे-धीरे वरदान साबित हो रही है।

60 वर्ष के बाद मिलेगी इतनी पेंशन
केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना को बनाने का मुख्य उद्देश्य छोटे किसानों को सुरक्षा प्रदान की जा सके। इसी उद्देश्य को लेकर इस योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत लाभार्थी किसानों को 60 वर्ष की उम्र के बाद हर महीने 3000 रुपए पेंशन के रूप में मिलेगी। अगर इसमें किसी लाभार्थी किसान की मौत हो जाती है तो उसके जीवन साथी को पारिवारिक पेंशन के रूप में 50% की राशि दी जाएगी। इसका हकदार सिर्फ पति या पत्नी ही होता है। आखिरकार इस योजना के तहत किसान कैसे लाभ उठा सकते हैं विस्तार से जानते हैं।

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत लाभ लेने वाले किसानों को पीएम किसान मानधन वेबसाइट के अनुसार सीमांत और छोटे किसान जिनके पास में 2 हेक्टेयर तक की जमीन है और लाभार्थी की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच है उसे इस योजना का लाभ आसानी से मिल जाएगा। साथ ही इस योजना के तहत 1 अगस्त 2019 तक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के भूमि रिकॉर्ड में दर्ज होना जरूरी है। इसमें आवेदन करने वाले किसानों की मासिक आई 15,000 से अधिक नहीं होना चाहिए।

Also Read – अतीक अहमद के वकील के घर के पास फेंका गया देसी बम, दहशत फैलाने की साजिश!

इस योजना का लाभ लेने वाले किसानों के आधार कार्ड और बचत बैंक खाता या IFSC के साथ ही जनधन खाता होना अनिवार्य है। इस योजना का लाभ लेने वाले किसानों को 60 वर्ष की उम्र तक 55 रुपए से लेकर 200 रुपए तक मासिक योगदान देना होगा । इसमें 18 से 40 वर्ष की आयु तक आपको इन रुपए का योगदान देना होगा। 60 साल के बाद पेंशन शुरू हो जाएगी।

इस योजना के तहत गरीब किसानों को हर साल 2000 रुपए की तीन किस्तों में 6000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। अगर आप इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाते हैं तो दूसरा विकल्प पेंशन स्कीम में भी लाभ ले सकते हैं। तीन किस्तों में रकम आपको 7 वर्ष की उम्र के बाद मिलेगी ऐसे में साल भर में आपको 42000 रुपए मिलेगा।