सोमवार को राजवाड़ा पर पानी के कई टैंकर एक साथ नजर आए। सांसद शंकर लालवानी ने सांसद निधि से 12 टैंकर वितरित किए। गर्मी के मौसम में संभावित पानी की समस्या को देखते हुए यह टैंकर बहुत उपयोगी साबित होंगे।
सांसद शंकर लालवानी ने बताया की सांसद निधि से पहले भी आवश्यकतानुसार पानी के टैंकर दिए हैं। इस बार विभिन्न पंचायतों से टैंकर की मांग आ रही थी जिसके बाद 12 टैंकर दिए गए हैं। इन टैंकर की मदद से लोगों का जीवन सुगम होगा। सांसद लालवानी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में मांगलिक कार्यों, धार्मिक कार्यों, गमी आदि के समय टैंकर की बहुत ज़रुरत होती है और इसकी लगातार मांग आ रही थी।
Also Read : मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ी, जानिए अब और कब तक जेल में रहेंगे पूर्व डिप्टी सीएम
यह पहली बार है जब राजवाड़ा से टैंकर का वितरण सार्वजनिक तौर पर किया गया है और इसे देखने के लिए राजवाड़ा पर कई लोग उपस्थित थे। साथ ही ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि भी प्रसन्न नजर आए क्योंकि उन्हें पानी के नए टैंकर मिले हैं।