मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ी, जानिए अब और कब तक जेल में रहेंगे पूर्व डिप्टी सीएम

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। आज एक बार फिर दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से एक बार फिर मनीष सिसोदिया को बड़ा झटका लगा है। मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई है। स्पेशल जज एमके नागपाल की कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 1 मई तक बढ़ाई है।

कोर्ट ने उन्हें ED और CBI दोनों मामलों में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, दोनों मामलों में उनकी कस्टडी आज खत्म हो गई थी। केजरीवाल सरकार के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने 8 घंटे की पूछताछ के बाद 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था।

Also Read – इंदौर में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, 21 अप्रैल लास्ट डेट, जानिए सैलरी और योग्यता

मनीष सिसोदिया के साथ आरोपी अरुण रामचन्द्र पिल्लई और अमनदीप ढल की न्यायिक हिरासत भी बढ़ा दी गई है। बता दें कि मनीष सिसोदिया इसी मामले में ED की हिरासत में हैं। दिल्ली शराब नीति केस में पूछताछ के लिए समन मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की।