Indore News: पंच लगाने की तैयारियां जोरों पर, आयुक्त के निर्देश पर हुआ जागरूकता कार्यक्रम

Akanksha
Published on:

इंदौर। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के क्रम में इंदौर शहर में 6 प्रकार से कचरा अलग अलग किया जा रहा है जिसमें गीला कचरा ,सूखा कचरा, इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट ,प्लास्टिक वेस्ट घरेलू सैनिटरी कचरा एवं घरेलू हानिकारक कचरा व 6 प्रकार के कचरे को अलग करने हेतु निगम द्वारा नागरिकों में जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।

उसी क्रम में आज पंचशील नगर एरोड्रम रोड पर पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता पूर्व पार्षद चंगी राम यादव अपर आयुक्त श्रंगार श्रीवास्तव अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा डिवाइन एनजीओ के हेड अमित चौहान अन्य अतिथि गणों की उपस्थिति में 6 प्रकार से कचरा अलग-अलग  करने के संबंध में  जन जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

कार्यक्रम में छह प्रकार से कचरा किस प्रकार से अलग अलग किया जाना है इस संबंध में नुक्कड़ नाटक एवं स्वच्छता बैंड के माध्यम से जानकारी दी गई तथा क्षेत्रीय नागरिकों रहवासियों के साथ मेघदूत केश्री जितेंद्र मे श्राम व उनकी टीम के द्वारा जुंबा एरोबिक्स के माध्यम से स्वच्छता गान पर परफॉर्मेंस दिया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता द्वारा कहा गया कि पूरे देश में इंदौर शहर ऐसा शहर है। जिसमें कचरा छह प्रकार से अलग अलग किया जाता है।  प्रधानमंत्री द्वारा जब देश में स्वच्छता का आह्वान किया तो प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  एवं तत्कालीन मेयर मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ ने इस अभियान को चलाया और परिणाम स्वरूप इंदौर पूरे देश में चार बार स्वच्छता में अव्वल रहा। इस बार भी हम आप सब के सहयोग से स्वच्छता में पंच लगाएंगे।

कार्यक्रम का संचालन संचालन एनजीओ डिवाइन के अमित चौहान द्वारा किया गया। इस अवसर पर फिटनेस ग्रुप के कमलेश गोहर मनोज मने न्यू डेस्टिनेशन डांस ग्रुप की वेदिका मालवीय याशिका शर्मा स्वच्छता में योगदान देने के लिए चंद्रकांता कुशवाह एमपी राकेट बाल ग्रुप के अनिल गायकवाड व अन्य कलाकारों का सम्मान भी किया गया।