जब एक दम से Aishwarya Rai के घर रोका करने पहुंचे अभिषेक बच्चन, एक्ट्रेस रह गई दंग और…

Simran Vaidya
Published on:

जैसा की अभी कुछ दिनों से बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के वैवाहिक जीवन को लेकर हमें तरह तरह की अफवाहें सुनने को मिल रही हैं। इसी के साथ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा जा रहा है कि इन दोनों पॉवर्ड कपल के रिलेशन में दरार आ गई है और ये Divorce की तरफ बढ़ रहे हैं। हालांकि इन न्यूज में कितनी हकीकत है, ये तो समय ही बताएगा। चलिए फिर हम नजर डालते हैं इन दोनों की इंट्रेस्टिंग प्रेम कहानी पर। दोनों के प्रेम कहानी की बात करें तो ये एक-दूसरे के फर्स्ट लव नहीं थे। अभिनेता अभिषेक की एक्ट्रेस करिश्मा कपूर से मंगनी हो चुकी थी लेकिन ये आखिरी समय पर टूट गई थी जिसके बाद वो सिंगल थे। वहीं, सुंदर बाला ऐश्वर्या बेड बॉय सलमान खान (Salman Khan) और विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) को डेट करने के बाद ब्रेकअप क दौर से गुजर रही थीं।

When Abhishek Bachchan Quickly Reached To Aishwarya Rai House For Roka  After Proposing Her, Actress Left Surprised | झट मंगनी पट शादी: जब प्रपोज  करते ही Aishwarya Rai के घर फैमिली के साथ रोका करने पहुंच गए थे Abhishek  Bachchan, जानिए किस्सा

 

अभिनेता अभिषेक के साथ ऐश्वर्या ने कुछ न कहो, ढाई अक्षर प्रेम के जैसी फिल्मों में काम किया था लेकिन इन दोनों को नजदीक लाने में फिल्म गुरु की महत्वपूर्ण भूमिका थी। इसी फिल्म के सेट पर इन दोनों कपल के प्यार ने अपने पैर पसार दिए थे। अभिषेक समझ चुके थे कि ऐश्वर्या ही उनकी सर्वगुण संपन्न जीवनसाथी बनेंगी। इसलिए उन्होंने फिल्म के टोरंटो प्रीमियर के बीच एक्ट्रेस को अपने प्यार का इजहार कर दिया। एक्ट्रेस ऐश्वर्या भी इससे मुकर नहीं पाई और उन्होंने थोड़ी ही समय में अभिषेक से शादी के लिए हां कर दी। इसके बाद जैसे ही अभिषेक और ऐश्वर्या इंडिया आए, दोनों का रोका हो गया और इनकी बात पक्की हो गई। ऐश्वर्या ने स्वयं एक प्रेसवार्ता में बताया था कि मुंबई लौटते ही अभिषेक उनके घर रोका करने पहुंच गए थे और उनकी एक नहीं सुनी थी।

aishwarya rai angry on abhishek bachchan, जब ऐश्वर्या राय के घर अचानक रोका  करने पहुंच गए थे ससुर अमिताभ बच्चन, इस स्थिति ने कितनों को परेशानी में डाला  - aishwarya rai ...

Also Read – Old Pension Scheme : कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, ओल्ड पेंशन योजना का मिलेगा फायदा, जल्द जारी होंगे नोटिफिकेशन

इसी के साथ ऐश्वर्या ने ये भी बताया था कि एक दिन अभिषेक ने उनसे कहा कि वो उनके घर आ रहे हैं। वो भी अपने पुरे परिवार के साथ और रोके की रस्म होगी। ऐश्वर्या ने फोन रखा और फिर अपने फ्रेंड्स से पूछा कि रोका क्या होता है क्योंकि साउथ इंडियन होने की वजह से वो इस रस्म के विषय में नहीं जानती थीं। जब ऐश को समझ आया तो वो विचलित हो गईं क्योंकि उनके पिता भी शहर में नहीं थे। उन्होंने अभिषेक को रोके के लिए मना किया लेकिन तब तक अभिषेक अपनी फैमिली के साथ उनके घर आने के लिए निकल चुके थे। इसके बाद रोके की रस्म पूर्ण हुई और 20 अप्रैल, 2007 को दोनों की शादी हो गई।