बड़वानी पुलिस ने अंधे कत्ल का किया पर्दाफाश, आरोपी को किया गिरफ्तार

ashish_ghamasan
Published on:

बडवानी। दिनांक 27.03.2023 को सुचनाकर्ता सुरज बाई पति गट्टुलाल राठौर उम्र 70 साल निवासी टीनशेड बड़वानी व्दारा थाना बडवानी पर सुचना दी गई थी की उसकी पुत्री भावना राठौर दिनांक 21.03.2023 से लापता है। उक्त सुचना पर तत्काल गुमइंसान पंजीबध्द कर जांच में लिया गया। दिनांक 27.03.2023 को जरिये टेलीफोन थाना बडवानी पर सुचना प्राप्त हुई की बावनगजा रोड झरने वाले पुल के पास एक अज्ञात शव पडा है सुचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारीयों को सुचित किया गया व सुचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया गया, पुलिस टीम ने मौके पर पहुच कर तस्दीक/ मौका मुआयना करते पाया गया की मौके पर अज्ञात शव महिला का है, जिसकी उम्र करीबन 25 से 30 वर्ष है।

पुलिस व्दारा तत्काल मर्ग क्रमांक 24/2023 धारा 174 जाफौ का पंजीबध्द कर जांच में लिया गया । महिला संबधी मर्ग होने से पुर्ण संवेदनशीलता से जांच की गई तथा तत्काल एफ.एस.एल टीम, डाग स्काड व्दारा भी घटना स्थल का मौका मुआयना किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा महिला संबधी गंभीर अपराध की संदिग्धता को देखते हुए तत्काल टीम गठित कर टीम को तत्परता से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

गुमइंसान सुचना कर्ता सुरज बाई को पोस्ट मार्टम रूम तलब कर मृतिका के शव को दिखाकर पहचान कराई गई तो मृतिका की पहचान भावना पिता गट्टुलाल राठौर 29 साल निवासी टीन शेड पाटीनाका बड़वानी के रूप मे की गई उसके बाद शव का पीएम कराया गया व बाद पीएम के शव परिजन को सुपुर्द किया गया। मर्ग जाँच मे साक्षीगण सुरज बाई व अन्य साक्षीयों के कथन लिये गये। घटना स्थल पर प्राप्त भौतिक साक्ष्यो का तकनिकी व वैज्ञानिक विधि से आंकलन व परिक्षण करने के पश्चात ज्ञात हुआ कि मृतिका भावना राठौड़ की हत्या अज्ञात आरोपी व्दारा भावना के सिर व शरीर के अन्य अंगो में गंभीर चोंट पहुंचा कर की है व हत्या कर साक्ष्य को छुपाया है। अज्ञात आरोपी के विरूद्ध तत्काल अपराध धारा 302,201 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

Also Read – विदिशा में चल रही बागेश्वर धाम की कथा बारिश के कारण स्थगित, अब इस दिन लगेगा दरबार

मामले का इस प्रकार हुआ खुलासा:- प्रकरण की गम्भींरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी श्री पुनीत गेहलोद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आर. डी. प्रजापित के निर्देशन में तथा श्रीमान एसडीओपी महोदय अनुभाग बडवानी श्रीमती रुप रेखा यादव के मार्गदर्शन में मामले का बारिकी से अनुसंधान कर अज्ञात आरोपी का पता लगाने हेतु थाने से पुलिस टीम गठित की गई । पुलिस टीम व्दारा मुखबीर तंत्र सक्रीय किया गया तथा तकनिकी व वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर ज्ञात हुआ की मृतिका भावना राठौर वाहिद नाम के व्यक्ति के साथ दिनांक 21.03.2023 को देखी गई थी उक्त सुचना पर से संदेही वाहिद पिता युसुफ भिश्ती उम्र 40 वर्ष निवासी पानवाडी मोहल्ला बडवानी की तलाश कर पुलिस अभिरक्षा मे लिया जा कर पुछताछ की गई जिसमे दिनांक 21.03.2023 को मृतिका भावना के साथ उसका होना तथा सख्ती से पुछताछ करने पर घटना कारित कर हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।

निरीक्षक सोनू सिटोले, उनि राजीवसिंह औसाल, उनि अजमेरसिंह अलावा, उनि झीरमल सापल्या, उनि कविता कनेश, उनि रितेश खत्री, प्रआर 229 जगजोधसिंह, प्रआर 70 शैलेन्द्रसिंह, प्रआर 116 अजमेरसिंह रावत, प्रआर 417 यौगेश पाटील, प्रआर 117 रामबिलास धाकड, प्रआर 133 राजेन्द्रसिंह, प्रआऱ 287 प्रशांत, आर अरूण मुजाल्दे, आर विशाल दसौंधी, आर अर्जुन, आर मडीया डावर, आर 254 दिपक, आर 295 पवन, आर 279 चैतन, आर 492 तारिक, आर 376 योगेश्वर, आर 407 संदेश की भूमिक सराहनीय रही है।

बावनगजा रोड पर मिली महिला की हुई पहचान
बड़वानी के ही पानवाड़ी निवासी ने की थी हत्या, एसपी ने पुलिस कंट्रोल रूम में किया खुलासा