विदिशा में चल रही बागेश्वर धाम की कथा बारिश के कारण स्थगित, अब इस दिन लगेगा दरबार

mukti_gupta
Published on:

मध्यप्रदेश के मशहूर कथावाचक तथा बागेश्वर धाम के प्रमुख पुजारी पंडित धीरेन्द्र कृष्णा शास्त्री का विदिशा में कल यानि 9 अप्रैल को होने वाला कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। यह कार्यक्रम कल की जगह एक दिन बाद यानि 10 अप्रैल को आयोजित होगा।

पंडित धीरेन्द्र कृष्णा शास्त्री ने स्वयं एक वीडियो जारी किया है। जिसमें वो सभी भक्तों यह सूचना देते हुए नज़र आ रहे है – कल विदिशा मध्य प्रदेश में लगने वाला दरबार अब 9 अप्रैल की जगह एक दिन बाद यानि 10 अप्रैल को लगाया जाएगा। दरअसल, राजधानी भोपाल समेत इन दिनों प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जोरदार बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव हो गया है। जिस कारण इस कार्यक्रम को स्थगित कर एक दिन बाद आयोजित किया जाएगा।

गौरतलब है कि बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने एक बार फिर से विवादित बयानों को लेकर चर्चाओं में बने रहते है। बीतें दिनों पहले उन्होंने कहा कि साईं बाबा कोई भगवान नहीं हैं। साईं बाबा संत और फकीर हो सकते हैं, लेकिन भगवान नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि गीदड़ की खाल पहन कर कोई शेर नहीं बन सकता है। जिसके बाद देश भर में साई बाबा के भक्तों ने उनका कड़ा विरोध किया। हालांकि पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने इस मुद्दे पर सोशल मीडिया के माध्यम से माफ़ी मांग ली थी।