हाल ही में हुए पटेल नगर में स्थित बेलेशवर महादेव बावड़ी हादसे में बावड़ी में 54 लोगों के गिरने और उनमें से 36 लोगों के मौत से इंदौर प्रशासन चौकन्ना हो गया है। इस दुखद घटना के बाद से इंदौर प्रशासन एक्शन में हैं। जल स्त्रोतों और कुओं पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए जन सुरक्षा और जनहित में नोटिस जारी किए गए हैं ।
पूरे शहर के अतिक्रमण पर इंदौर नगर निगम अब तुरंत एक्शन में नजर आ रहा है। अभी तक 18 इलाकों के अतिक्रमण सामने आया है।
जो कि, झोन क्र. 12 में रूपराम नगर में स्थित कुएं पर स्लेब डाली गयी है। वहीं, झोन क्र. 01 में मल्हारगंज पुलिस स्टेशन के पीछे महन्त कॉम्पेक्स में कुएं को कवर किया गया। झोन क्र. 02 में गोराकुंड चौराहे के पीछे बावड़ी पर भवन का निर्माण किया गया है। यहां पर भी आगे जाकर एक भयानक हादसा हो सकता है। झोन क्र. 03 की बात करें तो यहां जेल रोड पर प्रशांत गली में कुएं पर स्लेब डाली गयी है। वहीं झोन क्र. 05 में बड़ी भमोरी सिंधी का कुंआ के ऊपर निर्माण किया गया है। मेघदूत नगर झोन क्र. 05 में कुएं के ऊपर स्लेब का निर्माण किया गया है। शिवशक्ति नगर झोन क्र. 05 में 130 बगीचे के अन्दर कुएं के ऊपर स्लेब डालकर निर्माण किया है। शारदा नगर में भी झोन क्र. 05 कुएं के ऊपर स्लेब डाली गयी है । नंदानगर झोन क्र. 06 में भी यही किया गया है। वहीं,विजय नगर थाने झोन क्र. 07 के मंदिर क्षेत्र में कुएं को कवर कर कमरे का निर्माण किया गया है, जो कि प्रशासन की लापरवाही का नमूना है। वहीं, मालवीय नगर में सोलंकी नगर झोन क्र. 08 के पास वाली गली में कुएं पर स्लेब डालकर निर्माण किया गया। नेहरू नगर अटल द्वार झोन क्र. 09 के पास कुएं के ऊपर निर्माण किया गया है । वहीं,झोन क्र. 09 में गोमा की फेल गली नं. 03 कुएं के ऊपर निर्माण किया गया है।
जबकि झोन क्र. 09 में वार्ड क्रं. 47 दुबे का बगीचा में भी कुएं के ऊपर निर्माण किया गया है। न्यू पलासिया एबी रोड़ इंडस्ट्रीज हाउस झोन क्र. 10 के पास कॉमन एरिये में स्थित कुएं पर स्लेब डाली गयी है। विष्णुपुरी झोन क्र. 13 में भी कुएं पर डाली गयी स्लेब पर लोग खड़े होते है। झोन क्र. 12 में राउजी बाजार थाने के पास कुएं पर स्लेब डाली गयी है ।
यह कुएं पर बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन बनाना या स्लेब डालना कितना नुकसान दायक हो सकता है यह हमें बीते दिनों घाटी इस दुखद घटना से समझ आ चुका है। यहीं, वजह है की प्रशासन भी पूरे एक्शन में नजर आ रहा हैं।