H3N2 फ्लू और कोरोना वायरस के मिलते जुलते लक्षण के बीच दोनों को अलग- अलग कैसे पहचानें ?

Share on:

देश में इन दिनों बढ़ते कोरोना और H3N2 फ्लू के मामलों ने हम सभी की चिंता बढ़ा रखी है। आजकल, तो मौसम बदलने पर जैसे ही वायरल होता है। वैसे ही टेंशन बढ़ जाती है की कहीं कोरोना या यह नया H3N2 फ्लू तो नही हो गया है। लेकिन, सच में इन दोनों बीमारी का एक साथ होना चिंता का विषय बन रहा है। गले में दर्द के साथ- साथ, खांसी, बुखार, जुखाम जैसे कई और लक्षण नजर आ रहे है। इन लक्षणों से आप पता लगा सकते हैं की क्या आप भी इससे पीड़ित है या नहीं-

यह दोनों वायरस एक जैसे ही है, दोनो के है लक्षण मिलते जुलते है। जिसके कारण ये पता लगाना मुश्किल है कि कौन-सा वायरस हुआ है। बुखार, सिरदर्द, खांसी, नाक बहना, गले में कफ होना, सांस लेने में दिक्कत होना, गले में खराश होना, थकान, मांसपेशियों में दर्द रहना जैसे सिम्पटम्स नजर आ रहे है। हालांकि कुछ ऐसे अंतर है जिनसे दोनो अलग-अलग पहचाने जा सकते हैं।

Also read- जिंदगी में चाहिए सुकून तो इन मेंटल डिसआर्डर से हो जाए सावधान

 

एक्सपर्ट की माने तो कोरोना में हल्की या फिर ज्यादा खांसी होती है, जो टाइम के साथ सही हो जाती है। H3N2 flu की खांसी पूरा महीना हैरान – परेशान कर सकती है। यह इतनी ज्यादा हो जाती है की सिरदर्द और चेस्ट में जमकर दर्द होता हैं। इसके साथ ही पसलियों में भी प्रोब्लम हो जाती है।

विषय विशेषज्ञ ने बताया कि H3N2 वायरस की अगर आपको होता है तो आवाज में बदलाव देखने को मिल सकता है। इसका प्रभाव गले पर ज्यादा पड़ता है। वहीं, कोरोना वायरस की बात करें तो नाक बंद और बुखार इसके शुरुआती लक्षण होते है। कोरोना वायरस का मुख्य लक्षण है सांस लेने में तकलीफ होना है। कोविड के और लक्षणों में ठंड लगना, खांसी, बुखार ये सभी है।

यह खबर सिर्फ आपको एक आमतौर पर जानकारी देती है। लेकिन, अगर आपको इन में से कोई भी लक्षण लगते है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं, और पूरी तरह इलाज लें।