टीम इंडिया ने रचा इतिहास, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची

Simran Vaidya
Published on:

भारतीय टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 2 विकेट से हरा दिया है, जिसके परिणाम के साथ ही भारत अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंच गया है। भारत फिलहाल अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध चौथा और आखिरी टेस्ट मैच खेल रहा है, लेकिन अब इस मैच का रिजल्ट जो भी रहे, उससे पहले ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंच चुकी है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा भारत

IND Vs AUS 4th Test Live Score: हेड की फिफ्टी ने भारत को बैकफुट पर धकेला, अश्विन-जडेजा को नहीं मिल रहा विकेट

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंक टेबल पर एक दृष्टि डालें तो फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के 148 अंक हैं और उसका जीत प्रतिशत 68.52 है। प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया इस समय दूसरे नंबर के पायदान पर चल रही है। भारत के 123 अंक हैं और उसका जीत प्रतिशत 60.29 है। तीसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम है, जिसके पास 64 अंक हैं और उसका जीत प्रतिशत 48.48 का है। क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के अगेंस्ट पहला टेस्ट मैच हारते ही श्रीलंका की जीत का प्रतिशत घटकर 48.48 हो गया है।

Also Read – फिल्म ‘RRR’ के गाने ‘नाटू नाटू’ के बाद The Elephant Whisperers ने भी जीता ऑस्कर अवॉर्ड, इस OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे

अचानक ऐसे हुआ ये चमत्कार

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत का पहुंचना हुआ तय! बस करना होगा यह  काम - how will the indian team reach the final of the world test  championship learn equation –

श्रीलंका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में स्थान बनाने के लिए दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में न्यूजीलैंड को 2-0 से मात देने की आवश्यकता थी, लेकिन क्राइस्टचर्च में पहला टेस्ट मैच हारने के साथ ही उसका ये सपना भी टूट कर चकनाचूर हो गया और भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल का टिकट मिल गया। न्यूजीलैंड के अगेंस्ट क्राइस्टचर्च में पहला टेस्ट मैच हारते ही श्रीलंका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने की रेस से आउट हो गई है। 7 जून 2023 से लंदन के ओवल गार्डन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मैच खेला जाएगा।

टूट गया सपना

क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के अगेंस्ट पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका की टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 355 रन बनाए, जिसके बदले में कीवी टीम ने पहली पारी में 373 रन बनाकर 18 रनों की बढ़त प्राप्त कर ली। इसी के साथ श्रीलंका की टीम ने इसके बाद अपनी दूसरी पारी में 302 रन बनाए और न्यूजीलैंड की टीम को जीत के लिए 285 रनों का लक्ष्य दे दिया। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन 8 विकेट के लॉस पर 285 रन बनाकर ये मैच जीत लिया।