UP News: रामनगरी अयोध्या की बदलेगी काया, वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने में जुटी योगी सरकार

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: February 10, 2021

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या का कायाकल्प जल्द ही बदलने वाली है, इसके लिए कनाडा की LEA एसोसिएट्स को कन्सल्टेंसी एजेंसी बनाया गया है। आपको बता दे कि, ये कंपनी रामनगरी का पूरा विकास, नगर नियोजन, पर्यटन, सिटी एरिया सभी की प्लानिंग बनाएगी। इसमें सीपी कुकरेजा और L&T पार्टनर होंगे। कन्सल्टेंसी कंपनी बनने के लिए 7 कंपनियों ने बिड डाली थी।


आपको बता दे कि, उत्तर प्रदेश सरकार की तैयारी है कि अयोध्या को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाई जाये। वही अयोध्या राम मंदिर की भव्यता के लिए तीन कंपनियों से करार हुआ। अयोध्या की स्मार्ट सिटी एरिया प्लानिंग, रिवर एरिया डेवलपमेंट, हेरिटेज, टूरिज्म और अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर नियोजन के लिए यह करार हुआ है। कनाडा की कम्पनी LEA एसोसिएट्स साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड का चयन अयोध्या डेवलपमेंट ऑथोरिटी ने किया था। देश-विदेश की दो अन्य कंपनियों को क्वालिटी एवं लागत आधारित चयन में मात देकर एलईए को चुना गया है।

वही मिली जानकारी के अनुसार, 26 दिसम्बर को अयोध्या विकास प्राधिकरण की तरफ से रिक्वेस्ट फ़ॉर प्रपोजल प्रकाशित किया गया था। रिक्वेस्ट फ़ॉर प्रपोजल के तहत, कई कंपनियों ने आवेदन किया था। जिसमे से कुल सात (7) प्रस्तावों में से छह निविदाकर्ता को प्रतिस्पर्धा हेतु अयोध्या विकास प्राधिकरण ने चुना था। निविदा मूल्यांकन समिति ने 70 से ज्यादा अंक पाने वाली आखिरी तीन कंपनियों को अयोध्या का भव्य विजिन डॉक्यूमेंट तैयार करने के प्रतिस्पर्धा के लिए चुना है। इन तीन कंपनियों में मैसर्स एलईए एसोसिएट्स साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड, मैसर्स आइपीई और देश की नामी गिरामी मैसर्स टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स को अंतिम प्रतिस्पर्धा के लिए चुना गया है।

बता दे कि, ये तीनों कंपनियां लखनऊ के आवास विकास परिषद में खोली गई है। इन तीनों कंपनियों की वित्तीय और तकनीकी निविदा के आधार पर एलईए को भव्य अयोध्या विजन डॉक्यूमेंट बनाने का जिम्मा दिया गया है। एलईए के पार्टनर के तौर पर, मैसर्स लार्सन एंड टुब्रो इंफ्रास्ट्रक्चर, इंजीनियरिंग लिमिटेड और मैसर्स सीपी कुकरेजा एसोसिएट्स कंसोशिर्यम सहयोगी कंपनी होंगीं।