लीची का फेस पैक स्किन को बेहद ज्यादा ग्लोइंग बनाता है और त्वचा की चमक कायम एकदम रखता है। ये स्किन पर निखार लाने और मृत कोशिकाओं को हटाने में सहायता प्रदान करता है। इसका उपयोग आप हफ्ते में 2 से 3 बार कर सकते हैं। इसका यूज़ करने से पूर्व एक बार इसे अपनी स्किन पर टेस्ट अवश्य ही कर लें। चलिए जानते हैं फिर कि किस तरह से लीची में कुछ घरेलू सामग्रियों को मिलाकर एक फेस पैक तैयार किया जा सकता है।
इस तरीके से आप फेस पैक बना सकते हैं। लीची का फेस पैक बनाने के लिए आपको 4-5 लीची लेना है। साथ ही आप पके हुए केले के एक कप टुकड़े रख लें और अब लीची का गूदा निकालना है और केले को उसमें मिक्स करना है। अब इस पैक को अपने चेहरे पर लगाना है। फिर कुछ समय बाद चेहरा साफ कर ले। बता दें लीची के फेस पैक का इस्तेमाल आपको हफ्ते में 2 से 3 बार करना हैं।
Also Read – अपनी फैमिली के साथ समर वेकेशन पर जाना है, तो ये है सबसे शानदार Place, पैसा हो जाएगा वसूल
लीची और केले का फेस पैक
सामग्री
- लीची – 4-5
- पके केले के टुकड़े – 1 कप
यदि त्वचा में रिंकल्स की समस्या है तो भी लीची का इस्तेमाल बेहद फायदेमंद है। लीची के फेस पैक से झुर्रियों को दूर करके एजिंग को भी कम किया जा सकता है। लीची त्वचा की टैनिंग को कम करके रूखी त्वचा से छुटकारा दिलाने में मदद करती है। जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, शरीर अधिक से अधिक मुक्त कणों का उत्पादन करता है। ये फ्री रेडिकल्स आपकी स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं और झुर्रियों का कारण बनते हैं।
लीची एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होती है जो मुक्त कणों के साथ मिलकर आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाने से रोकती है और त्वचा को ग्लोइंग बनाने में मदद करती है। लीची के गूदे में केले को मिलाकर तैयार फेस पैक से त्वचा को एजिंग से बचाने के अतिरिक्त फेस पर कसाव भी लाया जा सकता है।
Related Post: प्रोटीन से भरपूर सोया चंक्स के बारे में जागरूकता कैंपेन के साथ राष्ट्रीय प्रोटीन दिवस मना रहा फॉर्च्यून