अपनी फैमिली के साथ समर वेकेशन (Summer Vacation) पर जाना है, तो ये है सबसे शानदार Place, पैसा हो जाएगा वसूल

Simran Vaidya
Updated on:
Summer Vacation

Summer Vacation: गर्मियों के इस मौसम में अगर आप भी परिवार के साथ छुट्टियां बिताने के लिए कहीं जाना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ जगहों की लिस्ट लेकर आए हैं। छुट्टियां पड़ने वाली हैं और इस दौरान हर घर में समर वेकेशन पर चर्चा चल रही है। दोस्तों और परिवार के साथ सुकून के पल बिताने लोग किसी अच्छी डेस्टिनेशन्स को सेरच करते होंगे, तो चलिए फिर यहां हम आपको बताएंगे की आपको वेकेशन के लिए कहां जाना चाहिए।

अब स्कूल और कॉलेजों में गर्मियों की छुट्टियां पड़ने वाली हैं और इस बीच हर घर में समर वेकेशन पर चर्चा चल रही है। दोस्तों और परिवार के साथ सुकून के पल बिताने लोग किसी अच्छी लोकेशन की तलाश में जुटे रहते हैं। गर्मियों में कहां जाएं? कितना पैसा खर्च होगा? सही रूट क्या है? और वहां पर्यटक अट्रैक्शन यानी घूमने-फिरने की कौन सी प्लेस अच्छी हैं। हर कोई बस इन्हीं प्रश्नों के जवाब ढूंढ रहा है। आइए आज आपको भारत की 6 ऐसी सबसे खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशंस और वहां के रूट और खर्चे के विषय में डिटेल में बताते हैं।

Also Read – छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, होली पर स्कूल कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान, जानें कितने दिन बंद रहेंगे School

गर्मी समर सीजन आ गया है। बच्चों को गर्मियों का इंतज़ार ज़्यादा रहता है क्यूंकि उनकी गर्मियों में छुट्टी (Summer Vacation) लगती है। बच्चों के लिए छुट्टियों का मतलब घूमने जाना होता है। बच्चे पहले से ही उत्साहित रहते है कही नई जगह घूमने जाने के लिए और माता-पिता से भी यही इच्छा रखते ही वे उनको अच्छी जगह घुमाने ले जाए। बच्चे पहले से ही जगह के नाम सोच लेते है कि उनको कहा जाना है। माता-पिता भी सोचते है की ऐसी कौनसी जगह जाए जो हमारे बजट (Budget) में हो। हर साल नई और बजट में जाने वाली जगहों के नाम नहीं पता होने पर माता-पिता एक ही जगह बच्चों को घुमाने ले जाते है। इस साल भी आप अगर बच्चों के साथ घूमने जा रहें है और आपका बजट कम है तो हम आपको बताएंगे कुछ खास और कम बजट में सुंदर घूमने वाली जगह जिसे बच्चे-बूढ़े सभी पसंद करेंगे।

जानिए कुछ सुंदर घूमने वाली जगह…

अल्मोड़ा, उत्तराखंड

ALMORA CITY अल्मोड़ा शहर Almora Uttrakhand Almora Jila Almora Ki Video - YouTube

गर्मियों की छुट्टियों में सबसे अच्छी जगह घूमने के लिए हिल स्टेशन होती है। उत्तराखंड में ऐसे बहुत सारे हिल स्टेशन है जहां कम बजट में घूम सकते है। परिवार के साथ घूमने अल्मोड़ा भी जा सकते है। यहां की खूबसूरती और एडवेंचर एक्टिविटी सभी को पसंद आएगी। अल्मोड़ा में आप जीरो पॉइंट, दूनागिरी और डियर पार्क जैसी शानदार जगह जा सकते हो। अल्मोड़ा जाने के लिए आप दिल्ली से बस या ट्रेन में जा सकते है। अपनी खुद की कार से भी अल्मोड़ा जाया जा सकता है। यहां आपको आपके बजट में रहने के लिए होटल भी मिल जाएगा। 8-10 हज़ार रूपए में आप अपने परिवार के साथ ट्रिप पर जा सकते है।

कश्मीर

कश्मीर - धरती का स्वर्ग | Kashmir - YouTube

आपको बता दें कि कश्मीर को भारत का स्वर्ग कहा जाता है। गर्मीयों के छुट्टी में कश्मीर घूमना परिवार के साथ बहुत अच्छा रहेगा। दिल्ली से श्रीनगर तक सीधी फ्लाइट जाती है। अगर इतना बजट ना हो तो ट्रैन या बस से भी कश्मीर जा सकते है। यहां कश्मीर साइट में घूमने के लिए टैक्सी भी मिलती है। कश्मीर में आप डल लेक, गोंडोला और शिकारा के साथ और भी कई खूबसूरत जगह घूम सकते है। कश्मीर में रहने के लिए श्रीनगर में हाउस बोट या पहलगाम और गुलमर्ग में अच्छे होटल मिल जाएंगे। अगर आप का प्लान 3-4 दिन रुकने का है तो आपके 15 से 20 हजार रूपए खर्च हो जाएंगे।

लद्दाख

Facts about Ladakh in Hindi | जानिए देश के नए केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के बारे में - The Facts File

अगर आपको और घूमना है तो कश्मीर के आगे आप लद्दाख भी जा सकते है। मई जून में घूमने जाने के लिए लद्दाख सबसे अच्छी जगह है। लद्दाख में 5 दिन तक रुक सकते है। लेह में दो रात एक रात पैंगोंग में और एक रात नुब्रा घाटी में रुक सकते हैं। 20 से 40 हजार रूपए में आप लद्दाख घूम सकते हैं।

अंडमान

अंडमान और निकोबार 570 द्वीपों का समूह, स्वर्ग सी खूबसूरती देख रह जाएंगे हैरान - andaman and nicobar is a group of 570 islands where you can make a great trip in

गर्मियों की छुट्टियों में बीच और सी पल्सेज़ भी घूम सकते है। ऐसी जगह के लिए अंडमान भी जा सकते है। मई में घूमने जाना है तो अंडमान सबसे अच्छी जगह है। दिल्ली से पोर्ट ब्लेयर की सीधी फ्लाइट मिलती है। अंडमान में घूमने के लिए 2 दिन ही काफी है। हैवलाॅक द्वीप और राधा नगर बीच घूम सकते है। अंडमान घूमने के लिए 30 से 40 हजार रूपए खर्च हो सकते है।

दार्जिलिंग

Darjeeling is called Queen of Hills know the best destination here - दार्जिलिंग को कहा जाता है 'पहाड़ों की रानी', जानें यहां की बेस्ट डेस्टिनेशन

ईस्ट इंडिया साइड आप दार्जिलिंग जा सकते है। गर्मियों की छुट्टी में घूमने के लिए दार्जिलिंग बहुत खूबसूरत जगह है। दार्जिलिंग ऐसी जगह जिसे किसी भी मौसम में परिवार के साथ घुमा जा सकता है। दार्जिलिंग की खूबसूरत वादियां और चाय के बागान सभी को आकर्षित करते है। यहां पर रॉक गार्डन और टाइगर हिल जगह घूमने जा सकते है। दार्जिलिंग में ट्रिप प्लान कर रहें है तो 20 से 30 हजार रूपए तक का खर्चा आ सकता है।

Also Read – इंदौर नगर निगम की MIC बैठक में बड़े फैसले, अब राजवाड़ा की खूबसूरती निहारने के लिए पर्यटकों को चुकाने होंगे इतने रुपए