आज 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करेंगी। आज यानी 1 फरवरी को कई बड़े बदलाव भी होने वाले हैं। जो हर आम आदमी से जुड़े हुए हैं। इन बदलाव से आप पर भी असर पड़ सकता हैं। दरअसल, आज 5 सेक्टर में बदलाव होने की संभावना है। ऐसे में बैंकिंग से जुड़ा है, कुछ बदलाव ऐसे भी हैं, जो सीधे आपकी जेब पर असर डालेंगे। तो चलिए जानते हैं क्या क्या बदलाव आज हो सकते हैं।
बता दे, आज यानी 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वर्ष 2021-22 के लिए आम बजट पेश करेंगी। इस साल पेपरलेस बजट पेश होगा ये भारत की पहली ऐसी उपलब्धि होगी जिसमें बीतत मंत्री टेबलेट द्वारा बजट पेश करने जा रही हैं। इस टेबलेट को भारत में ही बनाया गया है। दरअसल, कोरोना संकट की वजह से सरकार ने पेपरलेस बजट पेश करने का फैसला लिया है। हर आम आदमी इस बजट से राहत की उम्मीद कर रहा हैं। कहा जा रहा है कि सरकार भी हेल्थ, कृषि और रोजगार के जुड़े बड़े ऐलान कर सकती है।
इन 5 सेक्टर में होगा बड़ा बदलाव –
पंजाब नेशनल बैंक ने धोखाधड़ी पर लगाम लगाने के लिए आज यानी 1 फरवरी को बड़ा कदम उठाने जा रहा है। जी हां, बैंक के मुताबिक आज से पीएनबी यूसर्स नॉन-ईएमवी एटीएम मशीनों से ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे। आज से पीएनबी ग्राहक नॉन-ईएमवी मशीनों से पैसों की निकासी नहीं कर पाएंगे।
तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस की कीमतों की समीक्षा करती हैं। ऐसे में आज कंपनियां कीमतें बढ़ाने पर फैसला ले सकती हैं। लेकिन ऐसा हुआ तो फिर आम आदमी को महंगाई का झटका लग सकता है।
यात्रियों को ट्रेन में ई-कैटरिंग सुविधा नहीं मिल रही थी। दरअसल, जैसे-जैसे कोरोना के मामले कम हो रहे हैं। उसी हिसाब से ट्रेन में सुविआएं बहाल हो रही हैं। बता दे, आज यानी 1 फरवरी से IRCTC ई-कैटरिंग सेवा को फिर से शुरू कर रहा है।