मध्यप्रदेश को मिला 3000 करोड़ का निवेश प्रस्ताव, मुख्यमंत्री बोले खुलेंगे रोजगार के द्वार

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: July 27, 2025

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को रीवा में दो दिवसीय रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया। इस आयोजन में मध्यप्रदेश के पर्यटन सेक्टर में 3000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने निवेशकों से व्यक्तिगत रूप से संवाद कर उन्हें राज्य में पर्यटन की अपार संभावनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर अभिनेता मुकेश तिवारी और अभिनेत्री सांविका की विशेष उपस्थिति रही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश लगातार प्रगति की दिशा में आगे बढ़ रहा है। सरकार पर्यटन को उद्योग के बराबर मानते हुए इसे आवश्यक सभी सुविधाएं और समर्थन दे रही है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पहले आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में राज्य को 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव और 21 लाख रोजगार के अवसर प्राप्त हुए थे।

फ्लाईओला का 700 करोड़ का निवेश

कॉन्क्लेव के दौरान फ्लाईओला के मैनेजिंग डायरेक्टर राम ओला ने 700 करोड़ रुपये के निवेश की रुचि जाहिर की, जो क्षेत्र में पर्यटन संबंधी परियोजनाओं के बड़े विस्तार का संकेत है। इसी कार्यक्रम में आरसीआरसीपीएल और विंध्य प्राइड से जुड़े दिव्यांश सिंह बघेल ने 500 करोड़ रुपये के निवेश की इच्छा जताई। साथ ही, अमित दिग्विजय सिंह ने 500 करोड़ और संदड़िया बिल्डर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर अजीत संदड़िया ने 300 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया।

राज्य की नीतियों पर निवेशकों का भरोसा मजबूत

उल्लेखनीय है कि कॉन्क्लेव के दौरान पर्यटन क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से छह स्थलों के लिए लैटर ऑफ अलॉटमेंट (LOA) जारी किए गए। इन परियोजनाओं के माध्यम से विंध्य क्षेत्र में सीधे तौर पर 12 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आकर्षित होगा और प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सैकड़ों रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इन जमीनों पर होटल, रिसॉर्ट और इको-टूरिज्म यूनिट्स जैसी पर्यटन संरचनाओं का विकास किया जाएगा, जिससे प्रदेश की पर्यटन अधोसंरचना को नई मजबूती मिलेगी।

कॉन्क्लेव में कई अहम समझौतों (MoUs) पर भी हस्ताक्षर किए गए। इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में कला, शिल्प और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए ग्राम सुधार समिति, एमएम फाउंडेशन और समर्थ संस्था के साथ साझेदारी शामिल है। इसके साथ ही डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में संभावनाओं को आगे बढ़ाने हेतु बारकोड एंटरटेनमेंट और क्विकी डिजिटल के साथ भी करार किए गए।

विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियों ने निवेश के लिए बढ़ाया हाथ

इसके अलावा, जंगल कैंप इंडिया के गजेंद्र सिंह राठौर ने 150 करोड़ रुपये के निवेश की रुचि जताई। गौरव प्रताप सिंह और पुष्पराज सिंह ने क्रमशः 100-100 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव दिए। राजस्थान फोर्ट एंड पैलेस के मैनेजिंग डायरेक्टर मानवेंद्र सिंह शेखावत ने हेरिटेज प्रॉपर्टी के विकास हेतु 100 करोड़ रुपये का निवेश करने की इच्छा जताई।

इसी क्रम में इको पार्क के अनुज और विजय तिवारी ने 80 करोड़, तथास्तु रिसॉर्ट के अनिल अग्रवाल ने 150 करोड़, सिद्धार्थ सिंह तोमर ने 15 करोड़, सिद्धिविनायक कंस्ट्रक्शन के वैभव सिंह कौरव ने 10 करोड़ और कैलाश फुलवानी ने 5 करोड़ रुपये के निवेश का इरादा व्यक्त किया।