साउथ सुपरस्टार Ramcharan के साथ नाटू-नाटू गाने की स्टेप सीखते नजर आए Anand Mahindra, वीडियो हुआ वायरल

Deepak Meena
Published on:

Anand mahindara ram charan dancing: साउथ इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार रामचरण अपनी शानदार अदाकारी के लिए पहचाने जाते हैं और अपने अब तक के करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं, लेकिन साल 2022 में आई फिल्म RRR लोगों को इतनी ज्यादा पसंद आई कि इस फिल्म को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया था। इतना ही नहीं फिल्म के गाने नाटू-नाटू को अवॉर्ड भी मिला है।

बता दें कि फिल्म का गाना इतना ज्यादा पॉपुलर है कि अब तक इस पर लाखों रील भी बन चुकी है। ऐसे में अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर अभिनेता रामचरण और जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा का काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि आनंद महिंद्रा इस पॉपुलर सॉन्ग पर स्टेप करते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो को खुद आनंद महिंद्रा द्वारा अपने ट्विटर एकाउंट से साझा किया गया है।

बताया जा रहा है कि यह मुलाकात हैदराबाद में हुई थी वीडियो में देखा जा सकता है कि इस पॉपुलर सॉन्ग के डांस कॉपी करते हुए आनंद महिंद्रा नजर आ रहे हैं। बता दें कि आनंद महिंद्रा पॉपुलर हो पति होने के साथ ही सोशल मीडिया पर हमेशा एक ही नजर आते हैं। आनंद महिंद्रा लोगों को मोटिवेट करने का काम करते है और आए दिन उनके ट्विटर अकाउंट से कुछ ना कुछ जानकारियां वायरल होती है।

Also Read: सिद्धार्थ-कियारा के रिसेप्शन में अलग-अलग पहुँची आलिया और नीतू कपूर, फैंस ने की सवालों की बौछार, कहा सास-बहू क्या..

लेकिन इस बार उनका खुद का वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर लोगों की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। वीडियो इतना ज्यादा वायरल हो रहा है कि खुद अभिनेता ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है दोनों की जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इतना ही नहीं पहली बार उद्योगपति आनंद महिंद्रा का इस तरह का कोई वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वहां डांस करने की कोशिश कर रहे हैं।