ऑस्ट्रेलिया (Australia) के टी20 कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान

ashish_ghamasan
Updated on:

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के टी-20 कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि एरोन फिंच ने रिकॉर्ड 76 टी20 इंटनरैशनल मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की है। इससे पहले एरोन फिंच ने साल 2022 में ही वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था।

इस समय ऑस्ट्रेलिया, भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (border gavaskar trophy) खेलने जा रहा है। उससे ठीक पहले एरोन फिंच के संन्यास ने सभी को हैरान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने फिंच की कप्तानी में दुबई में हुए टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। उन्होंने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि उन्हें इस खेल में कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेलने का सम्मान मिला।

Also Read – Sidharth-Kiara Wedding: आज सात फेरे लेंगे सिद्धार्थ-कियारा, कपल की शादी में शामिल होने पहुंचे कई VIP मेहमान

एरोन फिंच ने कुल 254 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, इसमें पांच टेस्ट, 146 वनडे और 103 टी20 मैच शामिल हैं। संन्यास को लेकर एरोन फिंच ने कहा कि मुझे इस बात का अहसास है कि मैं अब 2024 का टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाऊंगा। ऐसे में रिटायरमेंट लेने का यह सही समय है। मैं अपने परिवार, पत्नी, टीम, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने पूरे करियर के दौरान मुझे सपोर्ट किया।

भारत के साथ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए ये एक बड़ा झटका माना जा रहा है। अपने 12 साल के करियर में उन्होंने 5 टेस्ट, 146 वनडे और 103 टी20 इंटरनैशनल मुकाबले खेले। फिंच ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 से ज्यादा टी20 इंटरनैशनल मुकाबले खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं।