Sidharth-Kiara Wedding : आज सात फेरे लेंगे सिद्धार्थ-कियारा, कपल की शादी में शामिल होने पहुंचे कई VIP मेहमान

ashish_ghamasan
Updated on:

नई दिल्ली। बॉलीवुड के पावर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) आज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। सिद्धार्थ और कियारा आज सात फेरे लेकर एक-दूजे के हो जाएंगे। कपल की शादी के लिए जैसलमेर का सूर्यगढ़ पैलेस सज-धजकर तैयार है। कपल ने अपनी जिंदगी के इस खास दिन को और खास बनाने के लिए राजस्थान का खूबसूरत सूर्यगढ़ पैलेस (Suryagarh Palace) को चुना है। सिद्धार्थ और कियारा 3 साल डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

कहा जाता है कि फिल्म ‘Shershah’ में अपनी केमिस्ट्री से देशभर के फैंस का दिल खुश करने वाले सिद्धार्थ और कियारा को फिल्म शेरशाह के दौरान प्यार हुआ था। ये रिश्ता समय के साथ और पक्का हुआ और अब दोनों जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी कर रहे हैं। होटल के 90 कमरे शादी के गेस्टों से पूरी तरह ऑक्यूपाइड हो चुके हैं। ऐसे में कोई नई बुकिंग होटल मैनेजमेंट की ओर से 8 फरवरी तक नहीं ली जा रही है।

Also Read – तुर्की-सीरिया में भूकंप से अब तक 4000 लोगों की मौत, 15 हजार से ज्यादा घायल, भारत ने भेजी NDRF

सेलिब्रिटी वेडिंग में शामिल होने के लिए बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां भी आज शाम प्रावेट चार्टर से वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए आने वाली हैं। सिद्धार्थ-कियारा की शादी में शामिल होने के लिए जूही चावला, करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, शाहिद कपूर, मीरा कपूर और बाकी सेलिब्रिटी पहुंच गए हैं। कियारा आडवाणी की खास दोस्त ईशा अंबानी भी पति आनंद पीरामल के साथ शादी को अटेंड करने के लिए जैसलमेर पहुंच चुकी हैं।

कियारा-सिद्धार्थ का वेडिंग वेन्यू ‘Suryagarh Palace’ लगभग 65 एकड़ जगह में फैला हुआ है। कियारा-सिद्धार्थ अपनी शादी में ट्रेडिशनल राजस्थान पकवान जैसे दाल बाटी चूरमा मेहमानों को परोसने वाला है। इसके अलावा पंजाबी, चाइनीज, थाई और कोरियन खाना भी चखने को मेहमानों को मिलेगा। इसके अलावा बहुत से स्थानीय व्यंजनों को भी मेन्यू में रखा गया है। आठ प्रकार का चूरमा, पांच प्रकार की बाटी मेहमानों को परोसी जाएगी।