Indore news : कांग्रेस नेता के 6 साल के भतीजे की अपहरण के बाद हत्या, 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Deepak Meena
Updated on:

Indore: इंदौर के पास महू के किशनगंज थाने (Kishanganj police station) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 6 साल के बच्चे को पहले अगवा किया जाता है। इसके बाद 4 करोड रुपए की फिरौती मांगी जाती है। इतना ही नहीं बच्चे की हत्या कर दी जाती है। यह मामला सामने आने के बाद से ही इलाके में सनसनी फैल गई है। बता दें कि यह बच्चा कांग्रेस नेता का था।

वहीं मामले से जुड़े दो आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी कर लिया गया है, बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी 18-19 साल के हैं। इस मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह बच्चा ग्राम पिगडंबर के कांग्रेस नेता विजेंद्र सिंह चौहान के भाई जितेंद्र सिंह चौहान का छोटा बेटा हरशु था। जानकारी के अनुसार बच्चे को अगवा करने के बाद 4 करोड़ रुपए की फिरौती भी मांगी गई थी।

Also Read: Indore Metro: जल्द इंदौर में दौड़ती नज़र आएगी मेट्रो, अगस्त में शुरू होगा ट्रायल

बच्चे के पिता खदान का काम करते हैं पुलिस के अनुसार परिवार के लोगों ने ही अपहरण किया था। पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बच्चे का रविवार शाम घर के पास यही आप आराम हुआ था जिसके बाद बच्चे का शव बलवाड़ा के पास बाई ग्राम में मिला है। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस द्वारा जब छानबीन की गई तो सीसीटीवी फुटेज में बच्चा दिखाई देती है जो कि रेलवे स्टेशन पर लगे हुए थे। बताया जा रहा है कि इस फुटेज में कार भी दिखाई दी है। वहीं इस पूरे मामले की जांच में खरगोन और किशनगंज पुलिस जुट गई है।