महाकाल मंदिर में दर्शन तथा सत्कार व्यवस्था होगी और भी सुदृढ़

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: January 31, 2023

श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्री महाकाल लोक के निर्माण के पश्चात दर्शन व्यवस्था सुचारु एवं उन्नत होकर दर्शनार्थी गण न सिर्फ़ सुखद दर्शन कर पा रहे हैं अपितु सुरक्षित छायादार बेर्रीकेडिंग के साथ ही दर्शन समय भी काफी कम होकर 30 मिनिट ही रह गया है। पूर्व के सत्कार के माध्यम से दर्शन के अभिलाषी भी अब मान – सरोवर भवन से दर्शन को प्राथमिकता देते हैं।

इसी क्रम में वर्तमान में विभिन्न विभागों आदि को सत्कार सुविधा अंतर्गत प्राप्त कोटे के पुर्निर्धारण की आवश्यकता महसूस की जाकर दिनाँक 27 जनवरी 2023 को हुईं मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में दिनाँक 25 जनवरी, 2011 को प्रकाशित गजट नोटिफिकेशन का संदर्भ लिया गया जिसमें उल्लेखित है कि अतिविशिष्ट अतिथियों की दर्शन व्यवस्था नि:शुल्क रखी जाकर इसके अतिरिक्त सत्कार व्यवस्था के अन्तर्गत आगंतुक समस्त श्रद्धालुओं से ,गजट प्रावधान अनुसार, सामान्य श्रद्धालुओं की भांति शीघ्र दर्शन 250/- ( रु दो सौ पचास प्रति व्यक्ति) प्रति सत्कारधारी भेँट राशि प्राप्त कर उनकी दर्शन व्यवस्था किये जाने का समिति द्वारा सर्वानुमति से अनुमोदन जिया गया।

Also Read : मोरबी ब्रिज हादसे के आरोपी ओरेवा ग्रुप के MD जयसुख पटेल ने कोर्ट में किया सरेंडर

श्री महाकालेश्वर मन्दिर एक धार्मिक स्थल होने से साधु-संत, महंत, महामंडलेश्वर, शंकराचार्य जी, पीठाधीश्वर जी व समकक्षो, धर्माचार्यों तथा उंज्जैन प्रेस क्लब के सदस्यों व राज्य स्तर के अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार ( केवल स्वयं हेतु ) सत्कार व्यवस्था के अंतर्गत निःशुल्क शीघ्र-दर्शन व्यवस्था के अन्तर्गत प्रवेश प्राप्त कर सकेंगें। उपरोक्त के क्रम में नई व्यवस्था दिनाँक 01 / 02/2023 से प्रभावशील होकर लागू हो जायेगी।